चंकी बाजपेयी, इंदौर। Kailash Vijayvargiya In Kirana Shop On Dhanteras: कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने हर साल की तरह इस साल भी परंपरा निभाई। आज धनतेरस के मौके पर वह इंदौर स्थित अपनी पुश्तैनी दुकान पहुंचे। जहां उन्होंने ग्राहकों को खुद अपने हाथों से सामान तौलकर दिया। उस दौरान गल्ले में बैठकर सामान के पैसे भी खुद काटे।
यह भी पढ़ें: एक ही गांव के 100 किसानों को पहले दिया फसल का मुआवजा, फिर अधिकारी वापस मांगने लगे पैसे, कहा- रुपए नहीं दिए तो कुर्की की जाएगी
दरअसल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के परिवार की पुश्तैनी किराने की दुकान है। जो काकी जी की दुकान नंदा नगर में स्थित है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी चर्चा का कई विषयों पर बात की।
यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले सड़क पर उतरा हिंदू संगठन: बाजार पहुंचकर ग्राहकों से कहा- सिर्फ सनातनियों से खरीदी करें ताकि…
मंत्री ने बिहार विधानसभा चुनाव ने NDA की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पर पूरे देश को भरोसा है। साथ ही शहर में चल रहे किन्नर विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि एक पक्ष से बात की है। जिसमें दोनों समुदाय के किन्नर सदस्य शामिल हैं। सभी अपने-अपने धर्म को मानते हैं। इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।
यह भी पढ़ें: एक ही गांव के 100 किसानों को पहले दिया फसल का मुआवजा, फिर अधिकारी वापस मांगने लगे पैसे, कहा- रुपए नहीं दिए तो कुर्की की जाएगी
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘असल में कांग्रेस को आपदा से लगाव है। क्योंकि राहुल गांधी अब तक 27 से अधिक चुनाव हार चुके हैं। जनता उन्हें बार-बार हारा चुकी है, लेकिन कांग्रेस अभी भी समझ नहीं रही है। देश काफी आगे बढ़ चुका है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें