पटना। कांग्रेस नेता और पूर्व जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार शनिवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति और बिहार की राजनीति पर अपनी राय रखी।

कन्हैया कुमार ने कहा कि सोने के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं, महंगाई चरम पर है। लेकिन इसके बावजूद लोग धनतेरस का त्योहार मना रहे हैं, यह भारत की संस्कृति और उम्मीदों की ताकत है। लोग कठिनाई में भी उत्सव मनाना जानते हैं। उन्होंने आम लोगों की जुझारू प्रवृत्ति की सराहना की और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं।

राजनीति के सवालों पर बात करते हुए कन्हैया ने साफ कहा कि बिहार में महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है। उन्होंने कहा, महागठबंधन में सब कुछ ठीक है। हमारे सभी प्रत्याशी एकजुटता के साथ नामांकन दाखिल कर रहे हैं। हम जनता के मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में हैं और हमें पूरा विश्वास है कि जनता का समर्थन हमें मिलेगा।

उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार ने केवल बड़े उद्योगपतियों के लिए नीतियां बनाई हैं और आम जनता को महंगाई, बेरोजगारी और बदहाल अर्थव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है।