Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (18 अक्टूबर 2025) की खबरों में दिवाली से पहले दिल्ली की हवा हुई जहरीली; दिवाली पर दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव; धूं-धूं कर जला सांसदों का घर; ‘जश्न-ए-चरागा’ को लेकर RSS और दरगाह कमेटी आमने-सामने प्रमुख रही।

1. दिवाली से पहले दिल्ली की हवा हुई जहरीली

दिल्ली में दिवाली से पहले ही लोगों का प्रदूषण से दम घुटने लगा है। दिल्ली में शनिवार सुबह कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 के पार रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह 11 बजे तक आनंद विहार में सबसे अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 387 दर्ज किया गया, जोकि ‘बहुत खराब’ श्रेणी है। बवाना में एक्यूआई 312 दर्ज किया गया।

पूरी खबर पढ़े…

2. दिवाली पर दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव

दिल्ली एनसीआऱ में दिवाली से पहले बाजारों और सड़कों पर भारी भीड़ देखी जा रही है जिसके चलते कई इलाकों में जाम की स्थिति पैदा हो गई। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। इस बीच लोगों की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो ने भी अपने समय में बदलाव कर दिया है ताकी लोग बिना किसी रुकावट एक जगह से दूसरी जगह आसानी से जा सकें। दिवाली से एक दिन पहले यानी 19 अक्टूहर को पिंक, मैजेंटा और ग्रे लाइनों पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं, जो आमतौर पर रविवार को सुबह 7:00 बजे शुरू होती हैं, अब सुबह 6:00 बजे शुरू होंगी।

पूरी खबर पढ़े…

3. धूं-धूं कर जला सांसदों का घर

दिल्ली के बीडी मार्ग पर बने सांसदों के फ्लैट में भीषण आग लग गई है। आग ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट्स में लगी है। इस अपार्टमेंट्स में कई सांसदों को फ्लैट (घर) है। आग को बुझाने के लिए दमकल की छह गाड़ियां लगी हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। यह स्थान संसद भवन से सिर्फ 200 मीटर दूर है। किसी के भी हताहत की सूचना नहीं है।

पूरी खबर पढ़े…

4. जश्न-ए-चरागा को लेकर RSS और दरगाह कमेटी आमने-सामने

दिल्ली की ऐतिहासिक हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह में इस बार ‘जश्न-ए-चरागा’ (दिवाली के दिए जलाने) को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ा संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने आज दरगाह परिसर में दिवाली के दिए जलाने का कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है। मंच का कहना है कि यह पहल “गंगा-जमुनी तहज़ीब” और सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की जा रही है।

पूरी खबर पढ़े…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

प्रोफेसर को थप्पड़ मारने वाली DUSU की जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका झा का दावाः दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज में हुए थप्पड़ कांड ने अब तूल पकड़ लिया है। गुरुवार को कॉलेज की अनुशासन समिति की बैठक के दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (DUSU) की सचिव और एबीवीपी सदस्य दीपिका झा ने प्रोफेसर सुजीत कुमार को थप्पड़ मार दिया। घटना के वक्त दिल्ली पुलिस भी मौके पर मौजूद थी, जिसके बावजूद मारपीट हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षकों और छात्र संगठनों ने कड़ी निंदा की है। (पढ़े पूरी खबर)

दिल्ली में मनमाने पार्किंग शुल्क से छुटकाराः दिल्ली में अब वाहन चालकों को पार्किंग के लिए मनमाना शुल्क नहीं देना पड़ेगा। दिल्ली नगर निगम (MCD) ने अंडरग्राउंड और सरफेस पार्किंग में धोखाधड़ी को रोकने के लिए QR-आधारित पेमेंट सिस्टम शुरू किया है। यह सुविधा शुक्रवार को रामलीला मैदान में पायलट आधार पर शुरू की गई। अब एमसीडी की पार्किंग में वाहन चालकों को ऐप के जरिए पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी। सिस्टम के तहत गाड़ियों की एंट्री और एग्जिट भी डिजिटली रिकॉर्ड होगी। इससे नगर निगम की पार्किंग में ठेकेदार मनमाने तरीके से शुल्क वसूल नहीं पाएंगे, और नागरिकों को सुविधाजनक और पारदर्शी पार्किंग अनुभव मिलेगा। (पढ़े पूरी खबर)

सरोजिनी नगर मार्केट में अवैध निर्माण को लेकर NDMC को दिए सख्त निर्देशः दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court) ने सरोजिनी नगर मार्केट में बढ़ते अवैध निर्माण को लेकर नाराजगी जताई है और नई दिल्ली नगर पालिक परिषद (NDMC) को ठोस कार्रवाई नीति बनाने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि एनडीएमसी को नीति लागू करने से पहले अवैध निर्माण पर दुरुपयोग शुल्क (मिसयूज चार्ज) नहीं लगाया जा सकता। अदालत ने कहा कि पहले नीति और प्रक्रिया को कानूनी रूप से सुसंगत बनाना आवश्यक है। (पढ़े पूरी खबर)

त्योहारी भीड़ से ‘महाजाम’ में फंसी दिल्ली-NCR: दिल्ली-NCR में इन दिनों सड़कों पर चलना किसी परीक्षा से कम नहीं है। त्योहारी सीजन के चलते लोगों की भारी भीड़ बाजारों और सड़कों पर उमड़ पड़ी है। नतीजा यह है कि मिनटों का सफर घंटों में बदल गया है। लोग खरीदारी करने, रिश्तेदारों से मिलने और गिफ्ट देने के लिए घरों से बड़ी संख्या में निकल रहे हैं। इसका सीधा असर दिल्ली की प्रमुख सड़कों और बॉर्डर इलाकों पर दिख रहा है, चाहे गुरुग्राम हो, नोएडा या गाजियाबाद, हर जगह कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है। (पढ़े पूरी खबर)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m