पटना. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की राजनीति में सियासी बयानबाज़ी तेज़ हो गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने रविवार को महागठबंधन पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि जहां एक ओर एनडीए (NDA) में भाजपा, जदयू और अन्य घटक दल पूरी तरह संगठित और एकजुट हैं, वहीं महागठबंधन आपसी कलह और भ्रम का शिकार है.

जायसवाल ने कहा कि NDA ने सबसे पहले सीटों के बंटवारे की घोषणा की और उसके बाद उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी. जनता इस पारदर्शिता और निर्णय क्षमता को देख रही है. दूसरी तरफ महागठबंधन जिसमें राजद, कांग्रेस और अन्य दल शामिल हैं आज तक आपसी खींचतान और सिर फुटव्वल में लगे हुए हैं.

उन्होंने आगे कहा कि जो गठबंधन चुनाव से पहले ही सीटों के बंटवारे पर सहमत नहीं हो पा रहा है, वह सरकार क्या चलाएगा? मतदाता सब देख और समझ रहा है. यही वजह है कि NDA की चट्टानी एकता और मजबूत नेतृत्व के कारण बिहार की जनता दो-तिहाई बहुमत से NDA को फिर से सरकार में लाने जा रही है.

दिलीप जायसवाल ने इस स्थिति को जनता के सामने उजागर करते हुए इसे एनडीए की ताकत बताया और कहा कि हमने समय रहते फैसले लिए, जनता की कसौटी पर खरे उतरे और अब जनता हमें प्रचंड बहुमत से जिताने जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ‘मुझसे 2 करोड़ 70 लाख मांगे गए’, राबड़ी देवी के आवास पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, कुर्ता फाड़ जमीन पर लेट गया पूर्व प्रत्याशी