अयोध्या. दीपावली के पावन अवसर पर अयोध्या में आयोजित भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर सियासत गरमा गई है. समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दीपोत्सव जैसे सार्वजनिक कार्यक्रम को सरकारी खर्चे पर आयोजित किया जा रहा है, लेकिन विपक्ष के निर्वाचित प्रतिनिधियों को इसमें शामिल होने का अवसर तक नहीं दिया गया.

अवधेश प्रसाद ने कहा कि दीपावली का यह महान पर्व पूरे देशवासियों के लिए उल्लास और श्रद्धा का प्रतीक है. मैं अयोध्या सहित प्रदेश और देश की देवतुल्य जनता को शुभकामनाएं देता हूं. लेकिन जिस तरह से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, वह भाजपा की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है. यह कार्यक्रम पूरी तरह से सरकारी पैसे से आयोजित हो रहा है, फिर भी हमें न तो कोई निमंत्रण दिया गया और न ही कार्यक्रम में प्रवेश के लिए पास.

उन्होंने कहा कि यह आयोजन किसी पार्टी विशेष का नहीं, बल्कि पूरे देश और समाज का पर्व है. उन्होंने कहा कि यह सरकार का कार्यक्रम है, जनता का पैसा लग रहा है, फिर भी भाजपा इसे अपनी पार्टी की तरह चला रही है. यही वजह है कि जनता ने हमें यहां से सांसद चुना है, ताकि ऐसी मानसिकता का विरोध किया जा सके.

इसे भी पढ़ें : रामनगरी में आज बनेगा विश्व रिकॉर्ड, 56 घाटों पर एक साथ जगमगाएंगे 26 लाख दीप