कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में बड़ा हादसा होते होते टल गया। दरअसल, झपकी लगने से डायल 112 वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही इस घटना में कोई जानहानि नहीं हुई। लेकिन इस लापरवाही के चलते डायल 112 के ड्राइवर पर एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं दो सिपाहियों पर निलंबन की गाज गिरी है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार-रविवार की दरमियानी रात डायल 112 के चालक भारत सिंह को झपकी आ गई। झपकी लगते ही गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही गाड़ी किसी अन्य वाहन से नहीं टकराई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

ये भी पढ़ें: मातम में बदली दिवाली की खुशियां: शहडोल में मालिश करने जा रही वृद्ध महिला को ट्रक ने रौंदा, मौके पर मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

यह हादसा झांसी रोड थाना क्षेत्र के नाका चंद्रवदनी का है। घटना में गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले में एक्शन लिया और डायल 112 के ड्राइवर भारत सिंह पर एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं दो सिपाहियों को निलंबित भी किया गया है।

ये भी पढ़ें: धार में खड़ी बाइक में लगी आग: पटाखों की चिंगारी से हुआ हादसा, चंद मिनटों में जलकर खाक, VIDEO आया सामने

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H