कुमार इंदर, जबलपुर। अमेरिका के टैरिफ स्ट्राइक का असर दिवाली पर नजर आ रहा है, जी हां लोग जब धनतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल खरीदने के लिए शोरूम पहुंचे तो उन्हें मायूस होकर अपने घर लौटना पड़ा। बड़ी उम्मीद के साथ जब लोग इलेक्ट्रिक सेगमेंट के आउटलेट पहुंचे तो उन्हें यह कहकर लौटा दिया गया कि उन्हें 3 महीने बाद ही गाड़ियां मिल सकती है क्योंकि मार्केट में स्टॉक ही नहीं है।

अमेरिका टैरिफ स्ट्राइक का असर

दरअसल यह सब हुआ है अमेरिका के टैरिफ स्ट्राइक के चलते। इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट के जानकार बता रहे हैं कि पिछले दिनों अमेरिका के टैरिफ स्ट्राइक के चलते जिस तरह से चीन के प्लांट में काम रुका हुआ था उसके चलते पिछले दिनों ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट की गाड़ियों के रॉ मैटेरियल्स के पार्ट्स आना बंद हो गए थे तभी से यह वेटिंग का सिलसिला बढ़ता गया लेकिन जैसे-जैसे यह त्यौहार नजदीक आया गाड़ियों के वेटिंग का सिलसिला और लंबा हो गया।

VIP कल्चर छोड़ मंत्री ने की खरीदीः लोकल मार्केट से पूजा सामग्री खरीदकर UPI से किया पेमेंट, ई-रिक्शा से पहुंची

400 गाड़ियों के वेटिंग लिस्ट

वर्तमान में जबलपुर के एक आउटलेट की बात करें तो करीब 400 गाड़ियों के वेटिंग लिस्ट है। जब हम इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट के चेतन शोरूम पहुंचे तो वहां पर एक आउटलेट पर 400 वेटिंग लिस्ट थी शहर में दो आउटलेट है जिसमें से दोनों आउटलेट कि यदि वेटिंग लिस्ट मिलाई जाए तो तकलीफ 800 वेटिंग लिस्ट है वहीं जब हम टीवीएस के इलेक्ट्रॉन के शोरूम पहुंचे तो वहां पर भी यही हालत मिले।

Diwali Special: मार्कण्डेश्वर महादेव मंदिर जहां मृत्यु भी मोक्ष का द्वार बन जाती है, यमराज भगवान शिव के सामने

शोरूम पहुंचते ही उतर गई सूरत

लोग बड़े अरमानों से अपने घरों से धनतेरस पर इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने के लिए पहुंचे थे लेकिन जब वह शोरूम पहुंचे तो वह भी निराश हो गए। लोगों का कहना है कि उन्होंने आज के दिन ही गाड़ी खरीदने का मुहूर्त बनाया था लेकिन जब वह दुकान पहुंचे तो उन्हें यह कहकर लौंटा दिया गया कि 400 वेटिंग लिस्ट चल रही है यदि वह बुकिंग करना चाहते हैं तो 3 महीने के बाद ही उन्हें गाड़ी मिलने की संभावना है।

जबलपुर स्टेशन में समोसा बेचने वाले की दंबगईः UPI ट्रांजेक्शन फेल हुआ तो यात्री की घड़ी छीन ली

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H