पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है। इसी कड़ी में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने अपने 25 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में खास बात यह रही कि पार्टी ने दो गैर-मुस्लिम प्रत्याशियों को भी टिकट दिया है, जो पार्टी की रणनीति और सामाजिक समावेश के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

AIMIM ने इस जानकारी को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल X के माध्यम से साझा किया। पोस्ट में कहा कि ”बिहार विधानसभा चुनाव के AIMIM प्रत्याशियों के नाम कुछ इस तरह हैं। इंशाअल्लाह, उम्मीद है कि हम बिहार के सबसे मज़लूम लोगों की आवाज़ बनेंगे। यह सूची AIMIM बिहार यूनिट ने तैयार की है और इस सिलसिले में पार्टी की क़ौमी कियादत से भी मशविरा किया गया है।”

पिछली बार भी दिखाया था असर

गौरतलब है कि AIMIM ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में सीमांचल इलाके से अच्छी पकड़ दिखाई थी और पार्टी ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस बार पार्टी उस प्रदर्शन को दोहराने के साथ-साथ नए क्षेत्रों में भी प्रभाव जमाने की तैयारी में है।

आगे और नाम हो सकते हैं घोषित

AIMIM की यह पहली सूची है, और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पार्टी अपनी दूसरी सूची भी जारी कर सकती है। AIMIM खासकर सीमांचल, कोसी और मगध क्षेत्रों में अधिक फोकस कर रही है, जहां सामाजिक-आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों की बड़ी आबादी है।

इसे भी पढ़ें : रामनगरी में आज बनेगा विश्व रिकॉर्ड, 56 घाटों पर एक साथ जगमगाएंगे 26 लाख दीप