गया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के ‘नमक हराम’ वाले बयान पर मचा राजनीतिक तूफ़ान थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां विपक्ष लगातार इस बयान को लेकर हमलावर है, वहीं अब एनडीए के भीतर से ही विरोध के सुर सुनाई देने लगे हैं। एनडीए के सहयोगी दल हम पार्टी (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) के प्रमुख और केंद्र सरकार में मंत्री जीतनराम मांझी ने इस बयान की खुलकर आलोचना की है।
किसी को भी नमक हराम नहीं कहना चाहिए
गया में जीतनराम मांझी ने कहा कि किसी को भी इस तरह ‘नमक हराम’ कहना उचित नहीं है। यह बयान नहीं दिया जाना चाहिए था। उन्होंने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि RJD के नेता मुस्लिमों को सिर्फ बीजेपी के नाम पर डराकर वोट लेना चाहते हैं, जबकि वोट विकास और काम के नाम पर होना चाहिए, न कि जात-पात के आधार पर।
उन्होंने कहा कि हम तो यही चाहेंगे कि भगवान मुस्लिमों को सद्बुद्धि दें और वो हमें वोट दें। प्रधानमंत्री मोदी सबके विकास के लिए काम कर रहे हैं — न सिर्फ हिंदुओं के लिए, बल्कि मुसलमानों, सिखों और ईसाइयों के लिए भी।
दूल्हा बना दिया तो सहबाला क्यों बता रहे हैं?
एनडीए के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर भी जीतनराम मांझी ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि एनडीए में सभी दलों ने कहा है कि हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे। अगर हमने उन्हें दूल्हा बना दिया है तो सिर्फ ‘सहबाला’ क्यों बता रहे हैं? उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करना चाहिए।
इस बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में यह संकेत माना जा रहा है कि एनडीए के सहयोगी दल चाहते हैं कि नीतीश कुमार को औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया जाए, ताकि मतदाताओं में स्पष्ट संदेश जाए।
एकदम बिखर चुका है गठबंधन
महागठबंधन की आंतरिक खींचतान पर बोलते हुए मांझी ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी का गठबंधन अब पूरी तरह से बिखर चुका है। वे एक-दूसरे से ही लड़ने में लगे हैं। उनके पास कोई ठोस नेतृत्व नहीं बचा है। उन्होंने विश्वास जताया कि NDA एकजुट है और हम भारी बहुमत से जीतने जा रहे हैं। महागठबंधन हमारे सामने कहीं नहीं टिकता।
इसे भी पढ़ें : रामनगरी में आज बनेगा विश्व रिकॉर्ड, 56 घाटों पर एक साथ जगमगाएंगे 26 लाख दीप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें