कमल वर्मा, ग्वालियर। पुलिस ने ट्रक में पौधों के बीच गांजा छुपाकर ले जा रहे तीन गांजा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ट्रक की तलाशी लेने पर 55 पैकेट में 28 लाख रुपए कीमत का 02 क्विंटल 80 किलो गांजा ट्रक से बरामद हुआ है। यहां गिरफ्तार आरोपी आंध्र प्रदेश से दिल्ली की तरफ गांजा लेकर जा रहे थे। वहीं पुलिस अब आरोपियों से गांजा लाने और ले जाने के संबंध में पूछताछ कर रही है।

आरोपी एमपी के रहने वाले

दरअसल ग्वालियर झांसी रोड थाना और क्राइम ब्रांच थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से एक ट्रक पौधों के बीचो बीच भारी मात्रा गांजा छुपाकर दिल्ली की तरफ ले जाया रहा है। तभी पुलिस टीम ने शीतला माता रोड पर चेकिंग शुरू कर दी। तभी टीम को एक ट्रक ढाबे के बाहर खड़ा हुआ दिखाई दिया। जिसमें तीन युवक बैठे हुए थे जब पुलिस ने उन्हें पकड़कर पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम अविनाश यादव निवासी मंडल और अजय गुर्जर व धर्मेंद्र गोस्वामी निवासी मुरैना का होना बताया।

कुल कीमत 80 लाख रुपए बताई जा रही

जिस ट्रक MP06 HC 5619 से गांजा की तस्करी की जा रही थी वह आरोपी अजय गुर्जर के भाई सर्वेंद्र गुर्जर का ट्रक है। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो पौधों के बीचों-बीच 55 प्लास्टिक के पैकेट में गांजा और गांजा तौलने का कांटा रखा मिला। जब पुलिस ने गांजा तौलकर देखा तो करीब 280 किलो गांजा निकला। जिसकी कीमत 28 लाख रुपए है। गांजा और ट्रक, मोबाइल सहित कुल कीमत 80 लाख रुपए बताई जा रही है।

आंध्रप्रदेश से गांजा लेकर दिल्ली जा रहे थे

यहां तीनो आरोपी विजयवाडा आंध्र प्रदेश से नर्सरी के पेड़ पौधों के बीच गांजा लेकर दिल्ली जा रहे थे। लेकिन अभी तक आरोपियों ने यह नहीं बताया कि भारी मात्रा में गांजा किसे डिलीवर करने जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद ट्रक और गांजा जप्त कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H