Atlee new ad Ching’s Desi Chinese campaign : ब्लॉकबस्टर फिल्ममेकर एटली, जिन्होंने जवान, बिगिल और मर्सल जैसी रिकॉर्ड तोड़ फिल्में दी हैं, अब धमाकेदार ऐड फिल्म एजेंट चिंग अटैक्स के साथ विज्ञापन की दुनिया में अपना शानदार डेब्यू कर रहे हैं। यह चिंग्स देसी चाइनीज़ का अब तक का सबसे बड़ा ऐड कैंपेन बताया जा रहा है।

इस फिल्म में चिंग्स के मशहूर ब्रांड एंबेसडर रणवीर सिंह के साथ सुपरस्टार श्रीलीला और बॉबी देओल भी नजर आने वाले हैं। एजेंट चिंग अटैक्स पूरी तरह एटली के सिग्नेचर स्टाइल, जबरदस्त विजुअल इफेक्ट्स और थ्रिलिंग एक्शन से भरी है। शानदार टीमवर्क के साथ बनाई गई यह फिल्म इंटरनेट पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है!
डायरेक्टर एटली ने कहा, “मेरे लिए प्यार ही वो सीक्रेट इंग्रेडिएंट है। चिंग्स कुछ ऐसा बनाना चाहता था जिसे भारत सिर्फ देखे नहीं, बल्कि महसूस करे और प्यार करे। यही वजह थी कि मैंने अपना पहला ऐड करने के लिए हां कहा। रणवीर की एनर्जी, बॉबी सर का मैजिक और श्रीलीला की ताजगी, हमने इसे दिल से बनाया है। अब इसे महसूस करने की बारी दर्शकों की है।”
नया चिंग्स देसी चाइनीज़ ऐड सच में ऐड और सिनेमा के बीच की लाइन मिटा देता है। ये 8 मिनट का ऐसा जबरदस्त अनुभव है जिसमें ड्रामा, कॉमेडी, एक्शन, म्यूजिक और पूरा मसाला भरा हुआ है, जिसे देखकर रौंगटे खड़े हो जाते हैं।
रणवीर सिंह अपने अब तक के सबसे दमदार अवतार में लौटे हैं बतौर रणवीर चिंग और उन्होंने कहा, “चिंग्स मेरे करियर के शुरूआती ब्रांड्स में से एक था… हमारी ये पार्टनरशिप अब दस साल से भी ज्यादा पुरानी है। हर कैंपेन में हमने लेवल बढ़ाया है कुछ नया, अनोखा और यादगार बनाया है। ऐसे किरदार बनाए जो पॉप कल्चर का हिस्सा बन गए, ऐसे डायलॉग्स जो लोगों की ज़ुबान पर चढ़ गए, और ऐसा कंटेंट जो बेंचमार्क सेट करता है। मैं बेहद खुश हूं कि अटली सर, बॉबी सर, स्रीलीला और हमारी सुपर टैलेंटेड टीम के साथ हमने अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट किया है। अब चख ले ज़रा… और याद रख, भटिंडा हो या बीजिंग, एक ही किंग… रणवीर चिंग!”
इस ऐड में श्रीलीला ने ग्लैमर का तड़का लगाया है और लॉर्ड बॉबी ने हॉटनेस बढ़ा दी है! एनिमल और द बैंड्स ऑफ बॉलीवुड जैसी ब्लॉकबस्टर वापसी के बाद, बॉबी देओल एक बार फिर अपने खास स्टाइल और स्वैग के साथ चिंग्स की दुनिया में लौटे हैं।
टाटा कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स की प्रेसिडेंट दीपिका भान ने कहा, “चिंग्स में हमारा मानना है कि हर मील एक ब्लॉकबस्टर होना चाहिए जैसे बोल्ड, फ्लेवरफुल और ज़बरदस्त मसालेदार! रणवीर चिंग के वापस आने से एक्साइटमेंट एक नए लेवल पर पहुंच गई है। पांच फिल्मों के बाद भी उनकी एनर्जी कम नहीं हुई, बल्कि और बढ़ गई है। यह अब तक का हमारा सबसे बड़ा और सबसे धमाकेदार देसी चाइनीज सेलिब्रेशन है, जिसमें स्पाइस, ड्रामा और भरपूर एंटरटेनमेंट है। यकीन मानिए, ये वाला तो सच में आग लगा देगा!”
फिल्म में शानदार साउंडट्रैक भी शामिल है, जिसमें मशहूर एंथम ‘माय नेम इज रणवीर चिंग’ है। इसे शंकर-एहसान-लॉय ने कंपोज़ किया है, अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज़ दी है, और इसके बोल लिखे हैं महान गीतकार गुलज़ार साहब ने। अब इस गाने को साई अभ्यंक्कर ने नए अंदाज़ में पेश किया है, जो पहले से ही हर जगह धूम मचा रहा है।
सच मायनों में, चिंग्स देसी चाइनीज की एजेंट चिंग अटैक्स फिल्म वाकई में #AagLagaaDe करने वाली है। यह जोश, स्वाद और धमाके का ऐसा तड़का है जो हर किसी को दीवाना बना देगा!
टाटा कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, टाटा ग्रुप की खाद्य और पेय पदार्थों से जुड़ी प्रमुख कंपनियों को एक छत के नीचे लाता है। इसके पास चाय, कॉफी, पानी, नमक, दालें, मसाले, रेडी-टू-ईट मील्स और स्नैक्स जैसे कई उत्पादों का बड़ा पोर्टफोलियो है। इसके मशहूर ब्रांड्स में टाटा टी, टेटली, टाटा कॉफ़ी ग्रैंड, हिमालयन, टाटा साल्ट, टाटा संपन्न, टाटा सोलफुल, चिंग्स सीक्रेट और स्मिथ एंड जोन्स शामिल हैं। कंपनी की पहुंच 27.5 करोड़ से ज्यादा घरों तक है और इसका सालाना कारोबार करीब ₹17,618 करोड़ है। भारत के साथ-साथ इसकी इंटरनेशनल मार्केट में भी मजबूत उपस्थिति है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें