प्रयागराज. रफ्तार का कहर देखने को मिला है. नशे में धुत्त होकर एक युवक ने 6 लोगों को कार से रौंद दिया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक को हिरासत में ले लिया. घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया.
इसे भी पढ़ें- मौत का धमाकाः पटाखा गोदाम में जोरदार विस्फोट, छत के मलबे में दबकर 1 की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका
बता दें कि घटना धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर की है. बाजार में सामान खरीदी कर रहे लोगों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. उसके बाद कुछ लोगों को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया. हादसा होता देख लोगों के बीच हड़कंप मच गया. लोगों ने जैसे-तैसे कार को रुकवाया और चालक को पकड़ लिया. हादसे के वक्त चालक नशे में धुत्त था. घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी और कार चालक को पुलिस के हवाले कर दिया.
इसे भी पढ़ें- पैसों के रिश्ते का खूनः पोते ने ईंट से सिर कूंचकर दादी को सुलाई मौत की नींद, हत्या की वारदात जानकर खौल उठेगा खून
घटना में 60 वर्षीय प्रदीप पटेल की मौत हो गई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया. पुलिस ने काफी समझाया, जिसके बाद पीएम के लिए शव को सौंपा. वहीं घटना में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में कई बाइक, 2-3 कार और कई ठेले क्षतिग्रस्त हुए हैं. पुलिस घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें