अयोध्या. भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव अद्भुत और दिव्य स्वरूप में मनाया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को दीपोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा, अयोध्या के कण-कण में मर्यादा और भक्ति बसती है. भगवान श्रीराम यहां के हृदय में विराजमान हैं और आज अयोध्या में त्रेतायुग के दर्शन हो रहे हैं. सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं. श्रीराम मंदिर का निर्माण हमारे पूर्वजों के संघर्ष की परिणति है.
इसे भी पढ़ें- अद्भुत, आलौकिक, अविस्मरणीयः 26 लाख से अधिक दीयों से जगमगा उठी रामनगरी, गिनीज वर्ल्ड बुक रिकार्ड में अयोध्या का नाम हुआ दर्ज
मुख्यमंत्री ने कहा कि 500 वर्षों तक चले संघर्ष के बाद आज वह सपना साकार हुआ है, जिसके लिए असंख्य रामभक्तों ने बलिदान दिया. विदेशी आक्रांताओं ने हमारी आस्था को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन अब हर सनातनी को गर्व है कि भगवान श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं.
इसे भी पढ़ें- रफ्तार का कहरः नशे में धुत्त युवक ने कार से 6 लोगों को मारी ठोकर, कइयों को काफी दूर घसीटा, मंजर देख कांप उठी लोगों की रूह
दीपोत्सव के मंच से सीएम योगी ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, उन्होंने अयोध्या को ‘फैजाबाद’ बनाया था, वे गोली चलवाते थे, हम दीप जला रहे हैं. हमने गुलामी के प्रतीकों को मिटाने का संकल्प लिया है. अयोध्या की पहचान मिटाने की कोशिश की गई थी, लेकिन आस्था न कभी थमी, न झुकी.
इसे भी पढ़ें- मौत का धमाकाः पटाखा गोदाम में जोरदार विस्फोट, छत के मलबे में दबकर 1 की मौत, कई लोगों के दबे होने की आशंका
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अयोध्या के हर दीप में दया, करुणा और श्रद्धा का प्रकाश झलकता है. यह दीपोत्सव केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि हमारी सनातन संस्कृति और सभ्यता के सम्मान का प्रतीक है. पूरे अयोध्या में दीपों की जगमगाहट के साथ रामनगरी ने एक बार फिर इतिहास रच दिया. भक्ति, आस्था और परंपरा का ऐसा संगम, जो पूरे विश्व को भारत की सांस्कृतिक विरासत का संदेश देता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें