Today’s Top News : सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से धर्मांतरण का एक मामला सामने आया है। यहां भटगांव थाना क्षेत्र के बुंदिया गांव में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो ग्रामीणों को बीमारी और गरीबी से मुक्ति का झांसा देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे। आरोपियों के पास से बाइबल और एक कॉपी बरामद की गई है।


रायपुर। रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी बेटे को अपने पिता और पत्नी के चरित्र पर संदेह था। इसी बात को लेकर शनिवार रात दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोपी ने गुस्से में आकर अपने पिता की हत्या कर दी।
रायपुर। भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत 10.33 करोड़ से अधिक आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को घरेलू एलपीजी कनेक्शन देने के बाद एक बार फिर दीपावली के पूर्व लोगों को उपहार देते हुए पीएमयूवाय अंतर्गत 25 लाख नवीन उज्जवला गैस कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके तहत छत्तीसगढ़ में 2 लाख 23 हजार नवीन घरेलू एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जशपुर। जशपुर पुलिस ने करोड़ों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी फर्जी कंपनी के नाम पर ग्रामीणों को निवेश के नाम पर झांसा देकर 6 करोड़ रुपये हड़प चुके हैं। इस मामले में आगे और भी आरोपियों के शामिल होने की संभावना है, जिनकी सरगर्मी से तलाश जारी है। यह पूरा मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है।
बालोद। बालोद जिले के अर्जुंदा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की घटना सामने आई है। एक अज्ञात युवक किराना दुकान में सामान खरीदने के बहाने पहुंचा और मौके का फायदा उठाकर दुकान मालकिन के गले से सोने की चेन झपट ली, इसके बाद बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। आरोपी के भागने की घटना दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। यह घटना ग्राम परसतराई की है।
दिनभर की प्रमुख खबरें पढ़ने नीचे दी गई लिंक पर करें क्लिक –
CG Crime News : पिता और पत्नी के रिश्ते पर था शक, बेटे ने धारदार हथियार से कर दी पिता की हत्या
CG News : नदी में डूबकर बच्चे की मौत, दोस्तों के साथ गया था नहाने
राइस मिल में खड़ी ट्रक में लगी आग : फायर बिग्रेड ने पाया काबू, वाहन और लगभग 200 कट्टा धान हुआ खाक
केके रेल लाइन पर डिरेल हुई मालगाड़ी, रद्द किया गया विशाखापट्टनम-किरंदुल पैसेंजर…
CG NEWS: ऑटो खराब हुआ तो चालक ने छात्रों से लगवाया धक्का, वीडियो हुआ वायरल
रायपुर रेलवे स्टेशन में आरपीएफ ने ऐसे दिखाई मुस्तैदी… IG-DIG भी पहुंचे थे
रेलवे ने किया भू- अर्जन, शासन ने बिना सुने आपत्ति निरस्त की