UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम सामान्य बना हुआ है. ना ज्यादा गर्मी है ना ज्यादा ठंड है. वहीं मौसम विभाग ने सोमवार यानी 20 अक्टूबर को भी मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. 19 अक्टूबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है. इसी तरह 21 और 22 अक्टूबर को भी मौसम जस का तस बना रह सकता है. हालांकि, सुबह और रात को ठंड का एहसास होने लगा है.
इसे भी पढ़ें- उन्होंने गोली चलवाई थी, हम दीप जला रहे… दीपोत्सव पर CM योगी का बड़ा बयान, विपक्ष को घेरते हुए कह दी बड़ी बात
वहीं इस अवधि में प्रदेश में कहीं भी किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं हुई है. 23 और 24 अक्टूबर को भी प्रदेश में मौसम साफ बना रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक हफ्ते तक मौसम के हालात ऐसे ही हो सकते हैं. हालांकि, आने वाले दिनों में तापमान धीरे-धीरे लुढ़केगा. पिछले कुछ दिनों के मुकाबले न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है.
इसे भी पढ़ें- बयान वापस लेकर हिंदुओं से माफी मांगें… अखिलेश यादव के बयान पर केशव मौर्य का पलटवार, हिंदू आस्था का अपमान करने का लगाया आरोप
फिलहाल तापमान बढ़ने के कारण रात में ठंड कम हो रही है. दिन के समय तेज धूप निकल रही है, जबकि रात में मौसम हल्का ठंडा हो रहा है. रात के वक्त ठीक-ठाक ठंड हो रही है. हालांकि, अभी कहीं भी शरीर कपाने वाली ठंड नहीं पड़ रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें