रायपुर। देशभर में आज दीपावली का पर्व मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी जशपुर के अपने गृहग्राम बगिया में परिजनों के साथ दिवाली मनाएंगे। साथ ही स्थानीय लोगों से भेंट भी करेंगे। सीएम विष्णुदेव साय ने सभी प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘यह पावन पर्व आपके जीवन को सुख, समृद्धि और सफलता के दिव्य प्रकाश से आलोकित करे। भगवान श्री गणेश से प्रार्थना है कि बुद्धि और विवेक का दीप सदा प्रज्वलित रहे और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके घर-आंगन को धन-धान्य, सौभाग्य और आनंद से परिपूर्ण करे। आइए, इस दीपोत्सव पर हम सब मिलकर अंधकार पर प्रकाश, निराशा पर आशा, और नकारात्मकता पर सकारात्मकता की विजय का संकल्प लें।’
बिहार चुनाव : प्राचार के लिए कल से रवाना होंगे कांग्रेसी नेता
रायपुर। बिहार चुनाव में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के और नेताओं की ड्यूटी लगेगी। आज कांग्रेस की नई लिस्ट आ सकती है।रविवार को ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इसके संकेत दिए थे। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी प्रचार के लिए बिहार जाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीनियर ऑब्जर्वर, जयसिंह अग्रवाल जिला ऑब्जर्वर बनाए गए हैं। दीपक मिश्रा, अमरजीत भगत, रेखचंद जैन, शैलेष पांडे, भुवनेश्वर बघेल समेत कई नेताओं को जिम्मेदारी मिली है। कल से नेताओं की रवानगी का सिलसिला शुरू होगा।

दिवाली पर अलर्ट मोड पर अस्पताल
बिलासपुर। दीपावली त्यौहार के दौरान पटाखों से जलने, झगड़ों या दुर्घटनाओं की संभावनाओं को देखते हुए बिलासपुर के सिम्स अस्पताल ने खुद को ‘अलर्ट मोड’ पर रखा है। सिम्स के डीन डॉ. मूर्ति ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि पटाखे जलाते समय पूरी सतर्कता बरती जाए, विशेषकर छोटे बच्चों को माता-पिता की निगरानी में ही पटाखे जलाने दिया जाए। अस्पताल में विशेष रूप से बर्न पेशेंट के लिए एक अलग वार्ड तैयार किया गया है। साथ ही आपसी विवाद या अन्य आपात स्थिति को संभालने के लिए भी अलग व्यवस्थाएं की गई है.
स्पेशल एजुकेटर : मान्य-अमान्य आवेदनों की सूची जारी
रायपुर। लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ ने स्पेशल एजुकेटर के 100 पदों पर सीधी भर्ती के लिए 13 अक्टूबर 2025 तक प्राप्त आवेदनों की जांच पूरी कर ली है। परीक्षण के दौरान विज्ञापन में निर्धारित पात्रता मानदंडों और शर्तों के अनुसार आवेदनों का मूल्यांकन किया गया। जांच के बाद प्राप्त आवेदनों में स्पेशल एजुकेटर पदों के लिए कुल 3435 आवेदनों में से 1060 आवेदन मान्य और 2375 आवेदन अमान्य पाए गए हैं। मान्य और अमान्य आवेदक अपने आवेदन पत्रों से संबंधित किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधार या दावा-आपत्ति के लिए 22 और 23 अक्टूबर 2025 को खुद उपस्थित होकर लोक शिक्षण संचालनालय, प्रथम तल, खण्ड-सी, इन्द्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर में निर्धारित प्रपत्र के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। मान्य और अमान्य आवेदनों की विस्तृत सूची स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ की वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in पर प्रकाशित कर दी गई है।
दिवाली पर शहर में एक हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती
रायपुर। दिवाली में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। राजधानी में दिवाली पर आज शाम 5 से सुबह 5 बजे तक पुलिस की गश्त करेगी। हर एंट्री पॉइंट पर वाहनों की जांच की जाएगी। रायपुर में 1000 से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है। चाकूबाजी और मारपीट पर जीरो टॉलरेंस की नीति के लिए तगड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें