तमिल सिनेमा के सुपरस्टार विशाल कृष्णा ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में फिल्म अवॉर्ड्स पर कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। उन्होंने अवॉर्ड्स को ‘बुलशिट’ कहा, जिसके बाद से विवाद खड़ा हो गया। उन्होंने अवॉर्ड्स को बकवास बताते हुए कहा कि ये पूरी तरह से बेकार चीजें हैं। इनका कोई मतलब नहीं है। एक्टर विशाल के अनुसार 8 लोगों की जूरी 8 करोड़ दर्शकों की पसंद का फैसला नहीं कर सकती है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर उन्हें कोई अवॉर्ड मिला भी तो वे उसे कचरे के डिब्बे में फेंक देंगे।

विशाल के बयान पर हुआ विवाद

साउथ सुपरस्टार विशाल का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फिल्म इंडस्ट्री में उनकी इन बातों को लेकर जुबानी जंग छिड़ गई है। यह विवादास्पद बयान विशाल ने एक हालिया पॉडकास्ट में दिया, जिसका क्लिप एक्स (ट्विटर) पर @CinemaWithAB नाम के अकाउंट ने पोस्ट किया था। क्लिप में विशाल एक इंटरव्यूअर से बात करते हुए कहते हैं, ‘मैं अवॉर्ड्स पर विश्वास नहीं करता… अवॉर्ड्स बकवास हैं। 8 लोग बैठकर 8 करोड़ लोगों की पसंद तय नहीं कर सकते, मैं राष्ट्रीय अवॉर्ड्स समेत सभी की बात कर रहा हूं। यह इसलिए नहीं कि मुझे अवॉर्ड नहीं मिलते, बल्कि अगर मिले भी तो मैं उन्हें डस्टबिन में फेंक दूंगा।’

एक्टर विशाल ने जूरी पर भी उठाए सवाल

उनके इस बयान में अवॉर्ड्स की चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाया गया है। वे मानते हैं कि जूरी के कुछ सदस्यों का फैसला करोड़ों दर्शकों की राय नहीं हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि कोई जूरी कैसे फैसला करता है कि कौन सर्वश्रेष्ठ है। एक्टर ने सलाह दी की वे पब्लिक सर्वे के अनुसार चयन करें तो बेहतर होगा। बता दें कि यह बयान ऐसे समय आया है जब भारतीय सिनेमा में अवॉर्ड्स की विश्वसनीयता पर बहस चल रही है। हाल ही में 70वें राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड्स में शाहरुख खान की ‘जवान’ को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिलने पर विवाद हुआ था। इसी तरह, तमिल सिनेमा में भी अवॉर्ड्स को अक्सर स्टार पावर से जोड़ा जाता है।

तमिल सुपरस्टार विशाल कौन हैं?

विशाल तमिल फिल्म इंडस्ट्री का जाना मान चेहरा है। उन्होंने ‘पांडिया नाडु’, ‘थुप्पक्की’ और ‘रथनम’ जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई है। विशाल न सिर्फ एक्टर हैं, बल्कि प्रोड्यूसर और तमिलनाडु फिल्म एक्टर्स यूनियन के पूर्व महासचिव भी रह चुके हैं। सोशल मीडिया पर विशाल के इस क्लिप पर खूब कमेंट आ रहे हैं। कुछ यूजर्स विशाल से सहमत भी नजर आ रहे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m