अनमोल मिश्रा,चित्रकूट /सतना। भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट में दीपावली के मौके पर लगने वाला पांच दिवसीय मेला शुरू हो गया है। मेले के पहले दिन देश के कोने-कोने से लाखों की तादाद में श्रद्धालु चित्रकूट पहुंच रहे हैं। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने कामतानाथ स्वामी की परिक्रमा और दीपदान कर खुशहाली का वरदान मांगा। मेला क्षेत्र में प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।  

READ MORE: यहां धन धान्य की देवी बदलती है तीन रूप: जहां मां लक्ष्मी के चरणों पर पड़ती सूर्य की पहली किरण, मंदिर में दर्शन करने से होती है मनोकामना पूरी

बता दें कि यहां देश भर से रामभक्त आते है और कामदगिरि पर्वत की आठ किलोमीटर की परिक्रमा करते हैं। जिसके बाद मंदाकिनी नदी में दीपदान कर मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना करते हैं। चित्रकूट से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित राम पथ के सभी धार्मिक स्थानों पर भक्तों की भीड़ उमड़ती है। कामतानाथ भगवान के साथ-साथ स्फटिक शिला, सती अनुसुइया, रामघाट, भरतकूप, सीता रसोई के साथ सभी तीर्थ स्थानों पर बड़ी तादाद में भक्‍त पहुंचते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H