Diwali 2025 Planetary Alignment: इस बार दीपावली का पर्व केवल दीपों का उत्सव नहीं, बल्कि ग्रहों का एक दुर्लभ संगम भी लेकर आया है. 20 अक्टूबर 2025, सोमवार को कार्तिक अमावस्या के शुभ दिन जब संपूर्ण भारत दीपों से जगमगाएगा, उसी समय आकाश में सूर्य और चंद्रमा का तुला राशि में मिलन एक विशेष ज्योतिषीय संयोग बनाएगा. इसे धनवृद्धि योग कहा गया है, जो व्यक्ति की आर्थिक स्थिति और सौभाग्य पर गहरा प्रभाव डाल सकता है.

Also Read This: चित्तापुर में दिवाली पर नहीं निकलेगा RSS का मार्च: प्रियांक बोले- धमकियों के बाद लिया U-TURN, VHP ने कहा – सनातनियों से दूर रहने की सलाह देने वाले सीएम से एक दिन जनता दूर हो जाएगी

Diwali 2025 Planetary Alignment
Diwali 2025 Planetary Alignment

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, तुला राशि में सूर्य का गोचर होने से यह अमावस्या अत्यंत शक्तिशाली बनती है. वहीं शनि, शुक्र और बृहस्पति तीनों धन, वैभव और कर्म से जुड़े ग्रह इस समय शुभ स्थिति में रहेंगे. शनि न्याय और कर्म के प्रतीक हैं, शुक्र भौतिक सुख-संपत्ति के कारक, जबकि बृहस्पति ज्ञान और समृद्धि के देवता माने जाते हैं. इन तीनों का सकारात्मक संयोग इस दीपावली को विशेष फलदायी बना रहा है.

Also Read This: Diwali 2025: दीपावली पर सिर्फ घर में नहीं, इन 5 ‘महा-स्थानों’ पर दीपक जलाने से जाग जाएगी सोई किस्मत!

आज लक्ष्मी पूजन, दीपदान और दान-पुण्य को कई गुना फल देने वाला माना गया है. ज्योतिष मत के अनुसार, तुला राशि का यह ग्रह संगम व्यापारियों, नौकरीपेशा लोगों और धन निवेश करने वालों के लिए अत्यंत शुभ संकेत दे रहा है.

Diwali 2025 Planetary Alignment. विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि इस दिन शुद्ध घी के दीपक जलाकर माँ लक्ष्मी का ध्यान करें, गरीबों में अन्न दान दें और पीले या सफेद वस्त्र धारण करें. ऐसा करने से माँ लक्ष्मी की कृपा वर्षभर बनी रहती है.

Also Read This: PAK में मूक-बधिर नाबालिग हिंदू लड़की हुई अगवा : पहले कबूलवाया इस्लाम, फिर 7 बच्चों के बाप संग करवा दिया निकाह