Diwali 2025 Zodiac Based Rituals: दीपावली का पर्व केवल दीप जलाने का नहीं, बल्कि देवी लक्ष्मी का आह्वान करने का श्रेष्ठ अवसर है. शास्त्रों में कहा गया है कि इस दिन यदि अपनी राशि अनुसार कुछ विशेष उपाय किए जाएं, तो पूरे वर्ष धन, सौभाग्य और समृद्धि का प्रवाह बना रहता है. इन सरल उपायों को श्रद्धा से करने पर माता लक्ष्मी की कृपा से घर में सुख, शांति और धन की बरसात होती है.

Also Read This: दीपावली 2025: जब धरती पर जलेंगे दीप, तब आकाश में चमकेगा दुर्लभ ग्रह योग!

Diwali 2025 Zodiac Based Rituals
Diwali 2025 Zodiac Based Rituals

मेष राशि: इस दिन लाल कपड़े में चावल और हल्दी बांधकर तिजोरी में रखें, धनवृद्धि होगी.

वृष राशि: सफेद मिठाई माँ लक्ष्मी को अर्पित करें और कन्याओं में बांटें.

मिथुन राशि: हरे कपड़े पहनकर माँ लक्ष्मी के समक्ष तुलसी का दीप जलाना अत्यंत शुभ है.

कर्क राशि: चांदी का सिक्का लक्ष्मी प्रतिमा के पास रखें और पूजा के बाद उसे पर्स में रखें.

सिंह राशि: सोने या पीले वस्त्र पहनकर सूर्य को जल अर्पित करना शुभ रहेगा.

कन्या राशि: दीपावली की रात दुर्गा स्तुति या लक्ष्मी चालीसा का पाठ करने से आर्थिक स्थिरता बढ़ती है.

तुला राशि: गुलाब की माला से लक्ष्मीजी का पूजन करें, प्रेम और समृद्धि दोनों मिलेंगे.

वृश्चिक राशि: लाल पुष्प और अगरबत्ती से माता की आराधना करें, सफलता के योग बनेंगे.

धनु राशि: केसर या हल्दी का तिलक लगाकर माँ लक्ष्मी का ध्यान करें, शुभ फल प्राप्त होगा.

मकर राशि: काले तिल का दीपक जलाना शुभ माना गया है. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.

कुंभ राशि: नीले फूलों से पूजन करें और “ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं महालक्ष्म्यै नमः” का जप करें.

मीन राशि: पीले वस्त्र धारण कर लक्ष्मी नारायण की संयुक्त पूजा करें, अद्भुत फल प्राप्त होगा.

Also Read This: चित्तापुर में दिवाली पर नहीं निकलेगा RSS का मार्च: प्रियांक बोले- धमकियों के बाद लिया U-TURN, VHP ने कहा – सनातनियों से दूर रहने की सलाह देने वाले सीएम से एक दिन जनता दूर हो जाएगी