कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दीपावली के मौके पर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की गृह विधानसभा में यह प्रदर्शन हुआ। जेसी मिल मजदूरों के बकाया भुगतान की मांग को लेकर मानव श्रृंखला बनाई गई।

कांग्रेस नेता सुनील शर्मा के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन के जरिए सालों से लंबित जेसी मिल मजदूरों के भुगतान की मांग क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर से की गई। कांग्रेस ने ऊर्जा मंत्री को प्रदर्शन के दौरान किया गया उनका चुनावी वादा भी याद दिलाया।

ये भी पढ़ें: MP में आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई! रहम की भीख मांगता रहा फिर नहीं पसीजा दिल, लात-घूंसों से जमकर पीटा, कहा- पुलिस कुछ नहीं बिगाड़ सकती

आपको बता दें कि बीते 3 दशकों से जेसी मिल बंद है। जहां काम करने वाले मजदूर कर्मचारियों का भुगतान भी लंबित है। लंबे समय से कोर्ट में यह मामला विचाराधीन है। मध्यप्रदेश सरकार ने इंदौर के हुकम चंद मील की तरह ही जल्द ही जेसी मिल मजदूरों के भुगतान के लिए प्रयास तेज किये है।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास में दीपोत्सव: CM डॉ मोहन ने की मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना, सभी नागरिकों के लिए सुख-समृद्धि की कामना

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H