अविनाश श्रीवास्तव/ प्रमोद कुमार। बिहार चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के अंतिम दिन यानी की आज सोमवार (20 अक्टूबर) को राजद के तीन प्रत्याशियों ने अलग-अलग विधानसभा के लिए अपना पर्चा दाखिल किया। डेहरी से जहां गुड्डू चंद्रवंशी ने अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं, दिनारा सीट से राजेश यादव तथा सासाराम से सतेंद्र साह ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है।

राजद ने नए चेहरों पर लगाया दांव

बता दें की राजद ने इस बार रोहतास जिले में तीनों सिटिंग विधायकों का टिकट काट दिया था। राजद ने दिनारा, सासाराम और डेहरी में नए चेहरे पर दांव लगाया है। राजेश यादव राष्ट्रीय जनता दल के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। जबकि गुड्डू चंद्रवंशी प्रदेश राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के नेता है। साथ ही सतेंद्र साह वैश्य समाज के हैं।

इन नेताओं का कटा टिकट

डेहरी में जहां फतेह बहादुर सिंह का टिकट काट के गुड्डू चंद्रवंशी को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, दिनारा में विजय कुमार मंडल का टिकट काट के राजेश यादव को टिकट दिया गया है तथा सासाराम में राजेश गुप्ता का टिकट काट के सतेंद्र साह को उम्मीदवार बनाया गया है।

बता दें कि इसके अलावा काराकाट सीट से आज पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं, करगहर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी संतोष मिश्रा ने अपना नामांकन दाखिल किया।

भभुआ सीट से RLJP उम्मीदवार ने किया नामांकन

वहीं, कैमूर के भभुआ विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार विकास उर्फ बब्लू तिवारी ने अपना नामंकन दाखिल किया। उनके नामांकन में भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। नामांकन दाखिल करने के बाद विकास ने दावा किया कि, सभी जाति के लोगों का समर्थन उन्हें मिल रहा है। जनता ने उन्हें भभुआ नगर सभापति बनाया है और अब जनता से विधानसभा जितने का आशीर्वाद लेना है।

उन्होंने कहा कि, भभुआ विधानसभा में आज तक विकास नहीं हुआ है। कई गांव सड़क हैं, जिसका आज तक विकास होना बाकी है। लोग विधायक तो बन जाते हैं पर विकास नहीं करते हैं। हम विकास कर दिखाएंगे की विधायक का विकास में क्या भूमिका रहती है?

ये भी पढ़ें- ‘ऐसे लोगों को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए’, दीपावली पर पूर्व सांसद RK सिंह की अपराधियों को वोट नहीं देने की अपील