मुकेश मेहता, बुधनी। नर्मदा नदी के ऐतिहासिक घाट पर सोमवार दोपहर एक और दर्दनाक हादसा हो गया। भोपाल से नर्मदा स्नान करने पहुंचे युवक की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह अपने दोस्तों के साथ बुधनी के ऐतिहासिक नर्मदा घाट पहुंचा था।
जानकारी के अनुसार, भोपाल निवासी सूरज विश्वकर्मा (18) पिता गोकुल प्रसाद अपने साथियों दीपक व राजेश विश्वकर्मा के साथ नहा रहा था। तभी अचानक गहराई में चला गया और लापता हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय युवक वरुण माझी, दीपक यादव और दीपक मेहरा ने साहस दिखाते हुए नदी में उतरकर शव को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें: MP में आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई! रहम की भीख मांगता रहा फिर नहीं पसीजा दिल, लात-घूंसों से जमकर पीटा, कहा- पुलिस कुछ नहीं बिगाड़ सकती
तीन महीने में तीसरी बार हादसा
बताया जा रहा है कि पिछले तीन महीनों में यह तीसरा हादसा है। लगातार हो रही मौतों के बावजूद प्रशासन और बुधनी नगर परिषद की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं। घाट पर न तो सुरक्षा के इंतजाम हैं, न ही चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं, जिससे आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की जान खतरे में बनी हुई है।
ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता की हत्या की कोशिश का मामला: अवैध देशी कट्टे के साथ आरोपी गिरफ्तार, भाइयों के झगड़े में बोलने पर मारी थी गोली
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें