योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद है। जहां चोरों ने एक घर को निशाना बनाया और सोना-चांदी, नगदी समेत बंदूक की कारतूस लेकर भाग निकले। घर वालों को पता चला तो उनके होश उड़ गए। सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश शुरू की। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, भाई खां का पुरा गांव निवासी कल्याण राठौर का परिवार घर में ही था। रात के समय चोर घुसे और कमरों को खंगाला। जिसमें कुछ सोने की चेन, झुमकी, चांदी की करधोनी, पायल, तोड़िया व एक लाख 12 हजार रुपये नकद कमरे में टंगी 315 बोर की बंदूक का पट्टा, जिसमें 14 राउंड लगे हुए थे, उनको भी चुरा ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल करने में जुटी थी।

ये भी पढ़ें: MP में आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई! रहम की भीख मांगता रहा फिर नहीं पसीजा दिल, लात-घूंसों से जमकर पीटा, कहा- पुलिस कुछ नहीं बिगाड़ सकती

वहीं पुलिस का कई बातों पर संशय भी था कि पास में बंदूक टंगी थी और केवल पट्टा चुराकर ले गए। पूरे मामले में पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है। घर में कल्याण और उसकी पत्नी ही थी, जो बाहर सो रहे थे। जबकि बेटा सतीश रेलवे में गेटमेन पद पर है, जो चोरी की सूचना पर अपने घर पहुंचा था। सतीश व परिजनों ने सिहोनिया थाने पर पहुंचकर चोरी का मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: सिरप कांड का मुख्य आरोपी पहुंचा जेल: 10 दिन की रिमांड के बाद कोर्ट में किया पेश, मीडिया के कैमरे के सामने दिखाया हाथ

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H