शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में आज गोवर्धन पूजा धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया जाएगा। प्रदेश की सभी गौशाला और सार्वजनिक स्थानों पर सरकार की ओर से गोवर्धन पूजा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मंत्री-सांसद, विधायक आज और कल गौशालाओं में पूजा करेंगे।

CM के आज के कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सुबह 7 बजे तिलकेश्वर गौशाला, उज्जैन पहुंचकर गोवर्धन पूजा में शामिल होंगे। सुबह 8 बजे नमो उद्यान वार्ड 51 में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह 9.35 बजे उज्जैन से भोपाल पहुंचेंगे। सुबह 9:55 बजे लाल परेड ग्राउंड स्थित नवीन शहीद स्मारक जाएंगे। जहां स्मृति दिवस परेड में शामिल होंगे। दोपहर 12:30 बजे रविंद्र भवन में गोवर्धन पर्व- लोक संस्कृति से समृद्धि का संकल्प कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

इसके बाद शाम 4 बजे भावांतर पंजीयन और तैयारियों की समीक्षा बैठक, राहत राशि और सर्वेक्षण की प्रगति एवं खाद्य वितरण की स्थिति के विषय पर चर्चा करेंगे। शाम 4.30 बजे- सोलर पंप लगाने की घोषणा के क्रियान्वयन की कार्य योजना को लेकर बैठक करेंगे। शाम 5 बजे मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रमों की तैयारियों पर समीक्षा बैठक और शाम 6:30 बजे सिंधी कम्युनिटी हॉल, प्रभु नगर ईदगाह हिल्स में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

BU में PHD प्रवेश की डेट बढ़ी

बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय (BU) में पीएचडी प्रवेश सत्र 2024-25 के नामांकन की अंतिम तारीख बढ़ गई है। अब 27 अक्टूबर तक नामांकन कर सकेंगे। इस पहले 10 अक्टूबर आखिरी तारीख थी। संशोधित अधिसूचना के मुताबिक, अभ्यर्थियों को नामांकन फॉर्म ऑनलाइन भरने के दो दिन के अंदर सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय की नामांकन शाखा में जमा करना होगा।

अन्नकूट भंडारा आज

जहांगीराबाद में स्थित श्री राम मंदिर खटलापुरा परिसर में आज 183वां विशाल भंडारा, अन्नकूट महोत्सव और दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसकी शुरुआत प्रातःकालीन पूजा-अर्चना और भगवान श्री राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी के मनमोहक श्रृंगार दर्शन से होगी। दोपहर बाद भक्तों के लिए अन्नकूट भंडारे की व्यवस्था की गई है। जिसमें छप्पन भोग के रूप में स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जाएंगे। शाम भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें स्थानीय और प्रसिद्ध कलाकार प्रभु भक्ति के गीत प्रस्तुत करेंगे। रात को मंदिर परिसर दीपों और रंग-बिरंगी लाइटों से जगमग होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H