MP Weather Update: मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश में अगले 4 दिन तक कई जिले में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, इंदौर और जबलपुर संभाग के ज्यादातर जिलों में पानी गिरने की चेतावनी दी गई है। आइए एक नजर डालते है एमपी के मौसम पर…
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है। जिसके चलते अगले चार दिन तक मध्यप्रदेश का मौसम बदला रहेगा। छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, सिवनी, बैतूल, डिंडोरी, बालाघाट और मंडला में बूंदाबांदी और गरज-चमक की चेतावनी जारी की गई है। 23 और 24 अक्टूबर को भी दक्षिणी हिस्से के जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक बनी रहेगी।
ये भी पढ़ें: MP Morning News: एमपी में धूमधाम से मनाया जाएगा गोवर्धन पूजा, CM डॉ मोहन उज्जैन-भोपाल में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, BU में PHD प्रवेश की डेट बढ़ी, राजधानी के श्री राम मंदिर में अन्नकूट भंडारा आज
सुबह-रात में ठंड, दिन में धूप
प्रदेश में कल दीपावली पर झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, सिवनी, मंडला, बालाघाट और डिंडोरी में बादल छाए रहे। बात करें अक्टूबर महीने की तो अब तक मौसम का मिला जुला असर रहा। सुबह और रात में हल्की ठंड तो दिन में धूप का असर देखने को मिल रहा है। वहीं नवंबर के दूसरे सप्ताह से तेज ठंड का दौर शुरू होने की संभावना है।
इन शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री से नीचे
रविवार-सोमवार की रात में कई शहरों में रात का पारा लुढ़क गया। ज्यादातर जिलों का तापमान 20 डिग्री से नीचे रहा। जिसमें जबलपुर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, खंडवा, खजुराहो, खरगोन, उमरिया, सतना, टीकमगढ़, पचमढ़ी, बैतूल, गुना, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर, नौगांव, मंडला, सागर, मलाजखंड और रीवा शामिल है।
ये भी पढ़ें: 21 अक्टूबर महाकाल भस्म आरती: बाबा महाकालेश्वर के मस्तक पर चंद्र-त्रिशूल अर्पित कर दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
नौगांव सबसे ठंडा
छतरपुर का नौगांव सबसे ठंडा रहा, यहां 16.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। जबकि राजगढ़ में 16.6 डिग्री रहा। वहीं भोपाल में 17.2 डिग्री, इंदौर में 20.2 डिग्री, ग्वालियर में 20.5 और उज्जैन में 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें