Pakistan New ODI captain : पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा बदलाव हुआ है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 नवंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से कुछ दिन पहले बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है. मोहम्मद रिजवान को वनडे टीम की कप्तानी से हटाकर नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया गया है.
Pakistan New ODI captain: पाकिस्तान क्रिकेट में कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता. टीम, कप्तान और फैसले, सब कुछ पलभर में बदल जाता है. दिवाली के दिन यानी 20 अक्टूबर को भी कुछ ऐसा ही हुआ जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए मोहम्मद रिजवान से वनडे टीम की कप्तानी छीन ली और शाहीन शाह अफरीदी को नया कप्तान बना दिया.
यह घोषणा रावलपिंडी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन के बाद की गई. हैरानी की बात ये रही कि PCB ने न तो रिजवान को हटाने की वजह बताई और न ही अपने बयान में उनका नाम लिया.
यह फैसला इस्लामाबाद में सिलेक्शन कमेटी और व्हाइट-बॉल कोच माइक हेसन की बैठक के बाद लिया गया. कुछ दिन पहले ही PCB ने एक बयान जारी किया था, जिसमें रिजवान को कप्तान के रूप में जारी रखने की पुष्टि नहीं की गई थी. इसके बजाय, बोर्ड ने यह संकेत दिया था कि कप्तानी को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी चल रही है.
शाहीन की वापसी बतौर कप्तान
25 साल के शाहीन अफरीदी के लिए यह दूसरा मौका है, जब उन्हें पाकिस्तान की व्हाइट-बॉल टीम की कमान सौंपी गई है. इससे पहले वे जनवरी 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में कप्तान बने थे, लेकिन पाकिस्तान उस सीरीज में 1-4 से हार गया था. उसके बाद कप्तानी फिर से बाबर आजम को सौंप दी गई थी.
क्यों छीनी गई रिजवान से कप्तानी?
33 साल के रिजवान ने पिछले साल ODI टीम की कप्तानी संभाली थी. उनके नेतृत्व में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतकर अच्छा प्रदर्शन किया था. बल्लेबाज के तौर पर भी उन्होंने करीब 42 की औसत से रन बनाए थे, हालांकि, घरेलू चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहले राउंड में बाहर होने के बाद उनकी कप्तानी पर सवाल उठने लगे थे. माना जा रहा है कि इसी प्रदर्शन के चलते PCB ने यह कड़ा कदम उठाया है.
अफरीदी को क्यों दी गई कप्तानी?
25 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पिछले साल पाकिस्तान के लिए ODI में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में टीम की सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी. 2023 वर्ल्ड कप के बाद से अब तक किसी भी टेस्ट नेशन के तेज गेंदबाजों में शाहीन के 45 विकेट सबसे ज्यादा हैं. अब रावलपिंडी टेस्ट सीरीज के बाद पाकिस्तान शाहीन अफरीदी की कप्तानी में व्हाइट-बॉल सीरीज खेलेगा, जो अगले महीने फैसलाबाद में आयोजित की जाएगी. अफरीदी में पाकिस्तान फ्यूचर देख रहा है. वो अब तक 66 वनडे में 161 विकेट ले चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें