मध्य प्रदेश में दिवाली की रात कई शहरों में आग से हड़कंप मच गया। ग्वालियर में कपड़ा दुकान, नीमच में पटाखे की चिंगारी से घर जल गया। वहीं बीना में टाइल्स गोदाम और मुरैना में पीवीसी पाइप-टंकी गोदाम में भी चिंगारी भड़क गई। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद इन घटनाओं पर काबू पाया। वहीं आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
ग्वालियर में कपड़ा गोदाम में लगी आग
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र में देर रात कपड़ा गोदाम में आग लग गई। जगताप की गोठ स्थित जैन कपड़ा गोदाम में चिंगारी भड़क उठी। बताया जा रहा है कि यहां लोवर बनाने का काम किया जाता था। आग लगने से इलाके में अफरा तफरी मच गई। वहीं सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना में लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

नीमच में पटाखे की चिंगारी से लगी आग
आकाश श्रीवास्तव, नीमच। नीमच सिटी क्षेत्र में सोमवार की रात पटाखे की चिंगारी से घर में आग लग गई। जिससे घर में रखा गद्दा (सोफा) बनाने का फोम जलकर खाक हो गया। वहीं आग की लपटे खिड़की से बाहर निकलती हुई दिखाई दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक घर के अंदर रखा सामान भी जलकर राख हो चुका था।

बीना में आतिशबाजी के दौरान टाइल्स गोदाम में भड़की चिंगारी
अशफाक अंसारी, बीना(सागर)। सागर जिले के बीना थाना क्षेत्र में दिवाली की रात हादसा हो गया। राजीव गांधी वार्ड में आतिशबाजी के दौरान टाइल्स गोदाम में आग लग गई। धुआं उठता देख लोग घबरा गए। स्थानीय लोगों ने दीवार तोड़कर बोरिंग के पानी से आग बुझाने की कोशिश की। वहीं नगर पालिका की फायर ब्रिगेड टीम भी मौके पर पहुंची। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गोदाम के अंदर पुट्ठे से पैक टाइल्स और बड़ी मात्रा में प्लास्टिक का सामान था। इस घटना में कोई जानहानि तो नहीं हुई, लेकिन भारी नुकसान होने की संभावना है।

मुरैना में PVC पाइप-टंकी गोदाम में लगी आग
योगेश पाराशर, मुरैना। मुरैना के सबलगढ़ के वार्ड क्रमांक दो में पीवीसी पाइप और टंकी के गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जहां घटना हुई ठीक उसके सामने पेट्रोल पंप है। वहीं सूचना के एक घंटे बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें