हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं है। सरकार का बुलडोजर चलने के बाद आपराधिक गतिविधियों में कमी नहीं आ पा रही है। ताजा मामला प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का है जहां, दीपावली की रात एक युवक को बदमाशों ने चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

21 अक्टूबर महाकाल भस्म आरती: बाबा महाकालेश्वर के मस्तक पर चंद्र-त्रिशूल अर्पित कर दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

दरअसल मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र के पवनपुरी कॉलोनी का है जहां युवक की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राजा सोनकर के रूप में हुई है। सीसीटीवी फुटेज में कुछ बदमाश युवक पर चाकू से हमला करते नजर आ रहे है।

एमपी वालों हो जाओ सावधान! फिर बदला मौसम का मिजाज, अगले चार दिन बारिश का अलर्ट

मौका-ए-वारदात मौजूद मृतक के मित्र ने बताया कि मारने वालों में वसीम नामक युवक मुख्य आरोपी है। वे ही अपने दोस्तों के साथ राजा सोनकर को मारने आये थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H