कन्नौज. एक परिवार के लिए दीवाली की खुशियां मातम में तब्दील हो गई. गंगा स्नान करने गई महिला और उसकी बेटी की डूबने से मौत हो गई. इस दौरान पड़ोसी महिला भी बचाने की कोशिश में डूबते-डूबते बच गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद मां-बेटी का शव बरामद कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें- मोहब्बत का खौफनाक अंतः 2 बच्चोंं की मांं के सिर पर चढ़ा इश्क का बुखार, 20 साल के प्रेमी के साथ मिलकर जो किया…
बता दें कि पूरा मामला गुरुसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के फराहरन गांव का है. जहां रहने वाली प्रीति अपनी बेटियों और पड़ोसी के साथ गंगा स्नान करने के लिए गई थी. जहां प्रीति ने अपनी 2 छोटी बेटियों को नहलाकर किनारे बैठा दिया था. इसी दौरान प्रीति की बड़ी बेटी निशा (15) चबुतरे में खड़े होकर अपनी मां से एक फोटो खींचने की बात कही. प्रीति मोबाइल उठा ही रही थी कि निशा का पैर फिसला और वह गंगा में समा गई.
इसे भी पढ़ें- दीवाली के दिन जिंदगी को अलविदाः युवक ने होटल में बुक किया कमरा, फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
वहीं बेटी को नदी में गिरते देख प्रीति ने बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. वहीं पड़ोसी महिला सुनीता भी नदी में कूदी. इस दौरान प्रीति और उसकी बेटी निशा दोनों डूब गए. वहीं सुनीता जैसे-तैसे करके नदी से बाहर आई और घटना की जानकारी गांव के लोगों को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद दोनों की लाश बरामद की गई. दोनों की लाश को पीएम के लिए भेज दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें