Bihar News: बिहार के अररिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जोकीहाट थाना क्षेत्र के तारण गांव में सोमवार को तीन मासूम बच्चियों की नदी में डूबकर मौत हो गई। यह हादसा बकरा नदी के किनारे उस वक्त हुआ जब ये तीनों मिट्टी लाने गई थीं।

नदी किनारे मिट्टी लाने गई थी बच्चियां

मृतक बच्चियों की पहचान रिहाना (9 वर्ष), खुशनुमा (8 वर्ष) और शायक (13 वर्ष) के रूप में हुई है। ये तीनों तारण पंचायत के वार्ड नंबर 13 की रहने वाली थीं। जानकारी के अनुसार, रोज की तरह ये बच्चियां सुबह नदी किनारे मिट्टी खोदने गई थीं। इसी दौरान अचानक एक बच्ची फिसलकर गहरे पानी में चली गई। उसे बचाने के प्रयास में बाकी दो भी डूब गईं। एक अन्य लड़की ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी पानी में खिंचने लगी। गनीमत रही कि वहां मौजूद ग्रामीणों ने उसे समय रहते बाहर निकाल लिया।

पूरे गांव में मचा हड़कंप

घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने तुरंत पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दी। जोकीहाट थाने की पुलिस टीम और स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स ने संयुक्त रूप से शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाया। घंटों की मशक्कत के बाद तीनों के शव बरामद किए गए और उन्हें सदर अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद मौत की पुष्टि की और शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया।

उफान पर था नदी का पानी

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नदी का पानी उफान पर था और किनारे पर मिट्टी बेहद फिसलन भरी थी, जिससे बच्चियां संतुलन खो बैठीं। इस दर्दनाक हादसे के बाद तारण गांव में कोहराम मच गया है। रिहाना के पिता इस्लाम ने कहा, “वो हर दिन मिट्टी लाने जाती थी, लेकिन आज थोड़ी सी चूक ने मेरी बच्ची को मुझसे छीन लिया।”

ये भी पढ़ें- दीपावली की रात सासाराम में ज्वेलरी कारोबारी और बेटे को गोली मारी, हालत गंभीर, वाराणसी रेफर