दिल्ली के एक व्यक्ति ने कोर्ट के वारंट से बचने के लिए खुद को सरकारी कागजों पर मृत घोषित कर दिया। मामले का खुलासा होने के बाद दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही दिल्ली नगर निगम (MCD) ने भी इस शख्स के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। जांच का उद्देश्य यह पता लगाना है कि मृत्यु प्रमाण पत्र असली था और आधिकारिक रूप से मुहरबंद कैसे पाया गया तथा इसे कैसे जारी किया गया। अधिकारियों ने बताया कि MCD अब प्रक्रियात्मक कमियों की पहचान करने और इस तरह के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए सुरक्षा उपाय सुझाने हेतु एक समिति भी बना रहा है।

पुलिस के अनुसार, विमल आदतन अपराधी है और उसे पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से पकड़ा गया था। वह बवाना पुलिस स्टेशन में चोरी, सेंधमारी और अवैध हथियार रखने के कई मामलों में तलाश का पात्र था। पुलिस ने पूछताछ में पाया कि विमल द्वारा इस्तेमाल किया गया मृत्यु प्रमाण पत्र असली था। दस्तावेज़ पर MCD की सही मोहरें और आधिकारिक निशान लगे हुए थे।

यह प्रमाण पत्र 2021 में जारी हुआ था, हालांकि सही जारी होने की तारीख स्पष्ट नहीं है। इसमें मौत की तारीख 24 अगस्त 2021 दर्ज है। पुलिस ने कहा कि पिछले साल ही उन्हें इस दस्तावेज़ में गड़बड़ी दिखाई दी थी, और तभी से वे आरोपी पर नजर रखे हुए थे। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में MCD अधिकारियों और बाहरी दिल्ली के एक पूर्व MCD पार्षद को पत्र लिखा है।

नाम न छापने की शर्त पर एक वरिष्ठ MCD अधिकारी ने बताया कि यह मामला नरेला जोन से जुड़ा है, जहां के उप स्वास्थ्य अधिकारी (DHO) पुलिस जांच में सहयोग कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा “हम एक समिति बना रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि यह प्रमाण पत्र कैसे बना और इस लापरवाही को दूर करने के लिए और कौन से जांच और संतुलन जोड़े जा सकते हैं।” अधिकारी ने यह भी कहा कि ऐसे मामले बहुत दुर्लभ होते हैं।

अधिकारी ने समझाया कि आधिकारिक श्मशान घाटों पर डिजिटल या लिखित अंतिम संस्कार की पर्ची (cremation proof slips) जरूरी होती है, लेकिन बाहरी दिल्ली के ग्रामीण इलाकों जैसे नरेला और नजफगढ़ में कई अंतिम संस्कार में ऐसे औपचारिक दस्तावेज नहीं होते। “नरेला और नजफगढ़ जैसे बाहरी दिल्ली के कई श्मशान घाट ऐसे हैं, जहां कोई पंजीकृत NGO या संगठन सुविधा नहीं चला रहा है, इसलिए आधिकारिक अंतिम संस्कार पर्ची नहीं बनती है। ऐसी स्थिति में इलाके के प्रतिनिधि और दो गवाहों के हस्ताक्षर को ही काफी माना जाता है।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक