बहराइच. जिले में दीवाली के दिन भीषण हादसा हुआ है. पटाखा खरीदकर पटाखा ले जाते वक्त एक युवके हाथ से पटाखे के पैकेट गिर गए. पटाखे गिरते ही फूटने लगा. इस दौरान दो युवक घायल हो गए. घटना के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां एक की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- 1 फोटो के पीछे 2 जिंदगी तबाहः बेटी ने की मां से फोटो खींचने की डिमांड, फिर हुआ कुछ ऐसा कि दोनों की चली गई जान…

बता दें कि घटना स्टेशन रोड स्थित चंद्रशेखर आजाद बालिका इंटर कॉलेज मार्ग किनारे लगी पटाखों के दुकान की है. जहां 2 युवक पटाखा खरीदने पहुंचे थे. दोनों पटाखा लेकर जा ही रहे थे कि उनके हाथ से पटाखे का पैकेट छूट गया और जोरदार धमाका हुआ. जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- मोहब्बत का खौफनाक अंतः 2 बच्चोंं की मांं के सिर पर चढ़ा इश्क का बुखार, 20 साल के प्रेमी के साथ मिलकर जो किया…

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवक को आनन-फानन में सीएचसी रिसिया भेजा. जहां से दोनों की हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया. इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मनीष (18) के रूप में हुई है. वहीं घायल वीरेंद्र (16) का इलाज जारी है. पुलिस जांच में जुट गई है.