Raasthan News: राजस्थान में सोमवार रात दिवाली पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाई गई, लेकिन इस रौशनी के बीच कई जगह आगजनी की घटनाओं ने लोगों को दहला दिया। जयपुर, कोटा और जोधपुर में पटाखों की चिंगारी से 30 से ज्यादा स्थानों पर आग लगने की खबर है। राजधानी जयपुर में अकेले दो दर्जन से अधिक आग की घटनाएं दर्ज की गईं।

जयपुर: फैक्ट्री से लेकर घर-दुकानों तक आग
शाम सात बजे के बाद जैसे ही आसमान पटाखों से चमकने लगा, वैसे ही शहर भर में दमकल की गाड़ियां दौड़ने लगीं। जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में पटाखों की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई।
शहर के अन्य हिस्सों में भी आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आती रहीं वैशाली नगर, गांधी पथ, कांवटिया सर्किल, बगरू रोड, प्रताप नगर, जयसिंह पुरा खोर, त्रिवेणी नगर, विद्याधर नगर, कालवाड़ और वीकेआई क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर घरों, दुकानों और खाली प्लॉटों में आग लगी।
फायर विभाग के सीएफओ गौतम लाल ने बताया कि सभी टीमें अलर्ट मोड पर थीं और तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया। किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।
कोटा: आधा दर्जन जगहों पर आग
कोटा में भी दमकल विभाग को पूरी रात दौड़ना पड़ा। दादाबाड़ी, पंचवटी, उद्योग नगर, बालाजी नगर, तलवंडी सेक्टर-3 और छावनी क्षेत्र में आग लगने की घटनाएं सामने आईं। कई जगह पटाखों की चिंगारी से सूखी घास और गैस लाइन में आग भड़क उठी, लेकिन फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से हालात काबू में रहे।
जोधपुर: फ्रूट मंडी में मची अफरा-तफरी
भदवासिया फ्रूट मंडी में पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। देखते ही देखते कई दुकानों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। दमकलकर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया और नुकसान को बढ़ने से रोका। तीनों शहरों में फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी के कारण किसी जान-माल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
पढ़े ये खबरे
- MP TOP NEWS TODAY: हिंगोट युद्ध में 40 घायल, धीरेन्द्र शास्त्री ने फोड़े पटाखे, बोले- फटने वाले लोगों से बनाएं दूरी, महाकाल मंदिर में भस्म आरती से पहले श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- CM नीतीश कुमार का वीडियो वायरल, महिला उम्मीदवार को माला पहनाने पर उठे सवाल, क्या प्रदेश में इस मामले में छिड़ेगा नया विवाद?
- आपसी विवाद में पिता ने अपने ही बेटे पर तीर से किया हमला, युवक गंभीर रूप से हुआ घायल
- Rajasthan News: राजस्थान में ई-बस निर्माण का नया अध्याय: गिलोट-बहरोड़ में बनेगा देश का अत्याधुनिक ई-बस प्लांट
- साथ जी नहीं सकते, लेकिन मर तो सकते हैं… देवर और भाभी ने जहर खाकर दी जान, 2 साल से चल रहा था अफेयर