Ram Gopal Varma Diwali Gaza Controversy: मुंबई. मशहूर फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा का दिवाली पर किया गया एक पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है. देखते ही देखते उनके इस ट्वीट (अब X पोस्ट) पर हंगामा मच गया है. राम गोपाल वर्मा ने भारत की दिवाली की तुलना गाजा से कर डाली. कुछ घंटों में ही इस पोस्ट को 13 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Also Read This: दिल्ली-NCR में प्रदूषण की स्थिति गंभीर, वही दिवाली के बाद इन 15 शहरों में NO Air Pollution; जानें कितना हैं AQI?

Ram Gopal Varma Diwali Gaza Controversy

Ram Gopal Varma Diwali Gaza Controversy

क्या लिखा था राम गोपाल वर्मा ने? (Ram Gopal Varma Diwali Gaza Controversy)

दिवाली की रात करीब 8 बजे डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने अपने X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, “भारत में केवल एक दिन दिवाली होती है और गाजा में हर दिन दिवाली होती है.” उन्होंने इसके साथ फायर (आग) वाला इमोजी भी लगाया. उनका यह पोस्ट वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई.

Also Read This: ट्रंप ने ऑस्ट्रेलिया के राजदूत को किया बेइज्जत; लाइव पीसी में कहा- ‘मैं तुम्हें कतई पसंद नहीं करता, लेकिन…’, घटना के वक्त मौजूद थे पीएम एंथनी अल्बनीज 

एक यूजर ने रामगोपाल के पोस्ट पर एक प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “तुम्हें इंसान बनने में बरसों लगेंगे. तुम्हें जश्न और तबाही में फ़र्क़ भी नहीं पता.”

Also Read This: राहुल गांधी बने हलवाई, दिवाली पर खुद बनाई लड्डू इमरती, दिल्‍ली के मिठाई वाले ने कहा- आप जल्दी शादी करिये…

एक दूसरे यूजर ने लिखा, “ध्यान खींचने का घिनौना तरीका. बधाई हो सर्वश्रेष्ठ MF (मॉक्यूमेंट्री फ़िल्म) का पुरस्कार आपको जाता है.

Also Read This: ‘डोनाल्ड ट्रंप…तुम बस सपने देखते रहो,’ अमेरिकी राष्ट्रपति के ईरान के परमाणु केंद्रों को बमबारी से उड़ाने के दावे को अली खामेनेई ने किया खारिज, वार्ता की पेशकश भी ठुकराई

भारत में रह कर पहलगाम आतंकी हमले में चुप रहने वाले लोगो गाजा से हमदर्दी क्यों दिखा रहे है? जो भारत में रहकर, यहां का खाते-कमाते हैं, पर अपना सारा ध्यान और हमदर्दी गाजा जैसे दूर-दराज के इलाकों पर दिखाते हैं, जिससे उनका कोई सीधा लेना-देना नहीं है.

रामगोपाल वर्मा के इस पोस्ट को लेकर अब तक हजारों कमेंट आ चुके हैं, जिनमें ज्यादातर लोगों ने उनसे नाराजगी जताई है. हालांकि, अब तक वर्मा ने अपने पोस्ट पर कोई स्पष्टीकरण या जवाब नहीं दिया है. कुल मिलाकर, दिवाली की रोशनी के बीच रामगोपाल वर्मा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गया है.

Also Read This: ‘कसम सिंदूर की…’, पीएम मोदी ने INS विक्रांत पर जवानों संग मिनाई दिवाली, सामने आई फोटो ने पाकिस्तान को डराया, प्रधानमंत्री का देश के योद्धाओं के साथ दीपावली सेलिब्रेशन मनाने का आप देखें फोटो और वीडियो