Rajasthan News: अजमेर की हाई सिक्योरिटी और सेंट्रल जेल में अब कैदी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। दिसंबर से जेल में एक नई ‘स्मार्ट’ तकनीक लागू होगी, जिससे मोबाइल नेटवर्क, इंटरनेट और सोशल मीडिया पूरी तरह ब्लॉक हो जाएगा। यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि जेल में देश भर के 150 से अधिक खतरनाक अपराधी बंद हैं और कई बार उनके पास मोबाइल पकड़े गए हैं, जिससे पता चला कि वे जेल के अंदर बैठकर भी आपराधिक गतिविधियां चला रहे थे।

पिछले समय में पुराने जैमर के कारण आस-पास के स्कूल, दफ्तर और घरों में नेटवर्क प्रभावित होता था। अब नई तकनीक टीसीबीपीएस (TCBPS – Tower for Harmonious Call Blocking System) लागू होगी। यह एडवांस जैमर केवल जेल की चारदीवारी के भीतर मोबाइल सिग्नल, इंटरनेट डेटा, सोशल मीडिया और VoIP कॉल्स को ब्लॉक करेगा, जबकि आसपास रहने वालों के नेटवर्क पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
हाई-सिक्योरिटी जेल में टावर लग चुके हैं, जबकि सेंट्रल जेल में काम अंतिम चरण में है। यह सिस्टम कैदियों की कम्युनिकेशन को रोकने के साथ-साथ रियल-टाइम मॉनिटरिंग भी करेगा, यानी कौन क्या करने की कोशिश कर रहा है, इसकी जानकारी तुरंत दर्ज होगी।
जेल अधीक्षक ने कहा कि दिसंबर तक यह सिस्टम पूरी तरह काम करना शुरू कर देगा। इसके बाद जेल के भीतर किसी भी तरह की कॉल, इंटरनेट या सोशल मीडिया की सुविधा बंद हो जाएगी। प्रशासन का मानना है कि इससे जेल की सुरक्षा और निगरानी और मजबूत होगी और अपराध नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
पढ़ें ये खबरें
- तीन साल पहले लूट-हत्या मामले में कोर्ट का फैसला : दो आरोपियों को आजीवन कारावास, एक को पांच साल की सजा
- अंधेर की आड़ में चल रहा था धर्मांतरण का खेल, बहला-फुसलाकर आदिवासियों का बदलवाया जा रहा था धर्म, बजरंग दल मने मारा छापा
- धामी सरकार के 4 साल पूरे होने पर विचार गोष्ठी का आयोजन, जानिए शिक्षाविदों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कामकाज को लेकर क्या कहा?
- Bihar Top News Today: जदयू नेता की गोली मारकर हत्या, राजद को बड़ा झटका, सीतामढ़ी में HIV संक्रमण का विस्फोट, बिहार चुनाव में कुवैत और दुबई से पड़े वोट, दो मासूम बच्चों की पीट-पीटकर हत्या, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- MP TOP NEWS TODAY: सड़क हादसे में बम स्क्वॉड के 4 जवानों की मौत, गुटखा किंग पर 1946 करोड़ की GST कार्रवाई, ट्रेनी विमान क्रैश, टीचर ने उतरवाए छात्रा के कपड़े, आरिफ मसूद ने वंदे मातरम् गाने से किया इनकार, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें


