Heater vs Hot and Cold AC: सर्दी ने दस्तक दे दी है और अब घरों में गर्माहट बनाए रखने की तैयारियां शुरू हो गई हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर कमरे को गर्म रखने के लिए हीटर लेना सही रहेगा या फिर हॉट एंड कोल्ड एसी (Hot and Cold AC) बेहतर रहेगा?
दोनों ही उपकरण गर्मी देते हैं, लेकिन इनके काम करने का तरीका, बिजली की खपत और उपयोग का अनुभव एक-दूसरे से काफी अलग होता है. चलिए आसान भाषा में समझते हैं कि कौन-सा डिवाइस आपकी जरूरत और बजट के लिए ज्यादा सही रहेगा.
Also Read This: पावरफुल बैटरी, 200W चार्जिंग और जबरदस्त कैमरे के साथ आया नया 5G फ्लैगशिप फोन

कैसे काम करता है हीटर और हॉट एंड कोल्ड एसी
हीटर बिजली की मदद से गर्मी पैदा करता है. इसके अंदर मौजूद मेटल कॉइल या हीटिंग एलिमेंट तेजी से गर्म हो जाता है और आसपास की हवा को तुरंत गर्म कर देता है. छोटे कमरे या बंद जगहों के लिए यह बेहद असरदार साबित होता है, क्योंकि यह कुछ ही मिनटों में तापमान बढ़ा देता है.
वहीं दूसरी तरफ, हॉट एंड कोल्ड एसी में हीट पंप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है. यह कमरे की ठंडी हवा को खींचकर उसे गर्म हवा में बदल देता है. इसका फायदा यह है कि यह बड़े कमरे में भी समान रूप से गर्मी फैलाता है. अगर आपको लंबे समय तक लगातार गर्मी चाहिए, तो हॉट एंड कोल्ड एसी एक बेहतर विकल्प है.
Also Read This: मैट्रिमोनियल ऐप पर महिलाओं से ठगी ! प्यार का झांसा देकर पैसे ऐंठने वाला सीरियल फ्रॉड गिरफ्तार, नकली वर्दी दिखाकर करता था इम्प्रेस
कौन सस्ता और रखरखाव में आसान? (Heater vs Hot and Cold AC)
अगर बात कीमत की करें तो हीटर बजट के लिहाज से काफी सस्ता होता है. इसकी मेंटेनेंस (रखरखाव) भी आसान है और खराब होने पर इसे कम खर्च में ठीक करवाया जा सकता है.
वहीं हॉट एंड कोल्ड एसी की शुरुआती कीमत ज्यादा होती है और इसे साल में कम से कम दो बार सर्विस करवाने की जरूरत पड़ती है. अगर इसमें कोई तकनीकी खराबी आ जाए, तो रिपेयर का खर्च भी हीटर के मुकाबले कई गुना अधिक हो सकता है.
Also Read This: वाशिंगटन से लेकर लंदन तक ट्रंप के खिलाफ No Kings प्रोटेस्ट, US राष्ट्रपति ने AI वीडियो जारी कर दिया ये जवाब
बिजली की खपत और बचत
बिजली की खपत के मामले में भी दोनों में फर्क है. हीटर सीधी बिजली से गर्मी पैदा करता है, इसलिए ज्यादा बिजली खींचता है. वहीं, हॉट एंड कोल्ड एसी हवा को गर्म करने के लिए ऊर्जा का उपयोग अधिक कुशलता से करता है, जिससे लंबे समय में बिजली की बचत होती है.
इसके अलावा, हॉट एंड कोल्ड एसी पूरे साल काम आता है. सर्दियों में यह कमरे को गर्म रखता है और गर्मियों में ठंडा करता है. यानी आपको दो अलग-अलग डिवाइस खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे खर्च और बिजली दोनों में बचत होती है.
आपके लिए कौन सा बेहतर है? (Heater vs Hot and Cold AC)
अगर आपका बजट सीमित है और आप छोटे कमरे के लिए गर्मी चाहते हैं, तो हीटर आपके लिए बेहतर रहेगा. यह कम दाम में तेज गर्मी देता है. लेकिन अगर आप बड़े कमरे में समान और लंबे समय तक गर्माहट चाहते हैं, और पूरे साल इस्तेमाल करने वाला विकल्प ढूंढ रहे हैं, तो हॉट एंड कोल्ड एसी ज्यादा फायदेमंद रहेगा. दोनों में से किसे चुनना है, यह आपके बजट, कमरे के आकार और जरूरत पर निर्भर करता है.
Also Read This: घर बैठे ऐसे मंगवाएं नया PVC आधार कार्ड, सिर्फ 50 रुपये में मिलेगा, जानें आसान तरीका
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें