रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर के बागेश्वर धाम में इस वर्ष दीपावली का पर्व भक्तिमय माहौल में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने धाम में सेवा करने वाले सेवादारों और कर्मचारियों को मिठाई, चांदी के सिक्के और दक्षिणा भेंट की। उत्सव का शुभारंभ बाबा बागेश्वर ने गौशाला में गौ, अश्व और वाहन पूजन के साथ किया। इसके बाद उन्होंने बागेश्वर बालाजी के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित किए और खूब पटाखे फोड़कर आतिशबाजी के साथ दीपोत्सव की शुभकामनाएं दीं।
READ MORE: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में किया गोवर्धन पूजन, गाय के बछड़े को गोद में लेकर दुलारा
देशभर से आए भक्तों ने भी इस पावन अवसर पर दीप जलाकर अपनी भक्ति अर्पित की। कुछ भक्तों ने राम नाम, ‘श्री राम जय राम’, ‘ॐ’, पादुका और अन्य धार्मिक प्रतीकों के आकार में रंगोली बनाकर दीप सजाए। इस दौरान पंडित शास्त्री ने कहा कि कुछ लोग दीपावली पर पटाखों से होने वाले प्रदूषण का हवाला देकर ज्ञान देते हैं, लेकिन विश्व में अन्य अवसरों पर पटाखे फोड़े जाने पर प्रदूषण की बात नहीं उठती। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे लोग हिंदू त्योहारों को निशाना बनाते हैं, क्योंकि उन्हें हिंदू संस्कृति से परहेज है। बागेश्वर धाम में दीपावली का यह उत्सव भक्ति, आस्था और उल्लास का अनुपम संगम रहा, जिसने सभी भक्तों के मन को आलोकित किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें