ग्रेटर नोएडा. क्रूरता का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक महिला सोसाइटी के सेक्योरिटी गार्ड पर थप्पड़ पर थप्पड़ बरसाते नजर आई. इतना ही नहीं गार्ड का कॉलर पकड़कर घसीटते हुए जमकर पीटा. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो सामने आने के बाद बवाल मच गया. पुलिसे ने सेक्योरिटी गार्ड की शिकायत पर महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- जिंदगी का अंतिम सफरः रोडवेज बस ने बाइक सवार परिवार को मारी ठोकर, पति-पत्नी की तड़प-तड़पकर मौत, बच्चों का हाल देख चीख पड़े लोग
बता दें कि पूरा मामला दनकौर थाना क्षेत्र की प्रेसिथम सोसाइटी का है. जहां एक महिला ने सेक्योरिटी गार्ड को बेरहमी से पीटते नजर आई. महिला ने एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़े. हालांकि, वीडियो 2 दिन पुराना यानी 18 अक्टूबर का बताया जा रहा है. महिला ने गार्ड की पिटाई क्यों की है, इसकी वजह अब तक पता नहीं चल पाई है.
इसे भी पढ़ें- कत्ल, झूठी कहानी और खौफनाक खुलासाः चाचा को मंदिर दर्शन के बहाने ले गया भतीजा, चाकू से गोदकर छीनी सांसें, हैरान कर देगी हत्या की वारदात
वहीं सेक्योरिटी गार्ड की शिकायत पर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसे लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. लोग सवाल कर रहे हैं कि महिला है तो क्या ऐसे किसी की भी पिटाई कर देंगी. लोगों में महिला के रवैय्ये को लेकर गुस्सा देखने को मिल रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें