Rishabh Pant Becomes Captain: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ खेले जाने वाले दो चार दिवसीय मुकाबलों के लिए भारत-ए (India A) टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कमान लंबे समय बाद मैदान पर वापसी कर रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को सौंपी गई है। पंत जुलाई में इंग्लैंड दौरे के दौरान चोटिल हो गए थे और तब से ही मैदान से दूर थे। अब वे पूरी तरह फिट होकर वापसी के लिए तैयार हैं।

इंग्लैंड में लगी थी गंभीर चोट, अब घरेलू मैदान पर वापसी

इंग्लैंड में चौथे टेस्ट के दौरान पंत के पैर में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके चलते उन्हें लगभग तीन महीनों तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा। अब उनकी यह वापसी भारत की आगामी घरेलू साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले एक अहम कदम मानी जा रही है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच यह ए-टीम सीरीज BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE), बेंगलुरु में खेली जाएगी।

साई सुदर्शन होंगे उपकप्तान

BCCI की सीनियर मेन्स सिलेक्शन कमेटी ने पंत को दोनों मैचों के लिए कप्तान नियुक्त किया है, जबकि युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को उपकप्तान बनाया गया है। चयनकर्ताओं का मानना है कि इन मुकाबलों से युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी का मौका मिलेगा और साथ ही वरिष्ठ खिलाड़ियों की फिटनेस और लय का भी परीक्षण किया जा सकेगा।

दोनों मुकाबलों का शेड्यूल

पहला चार दिवसीय मैच 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक और दूसरा मुकाबला 6 नवंबर से 9 नवंबर तक खेला जाएगा। दोनों मैच सुबह 9:30 बजे से बेंगलुरु के BCCI COE ग्राउंड में खेले जाएंगे।

पहले चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया-ए टीम

ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुश कोटियन, मानव सूथार, खलील अहमद, गुर्नूर ब्रार, अंशुल कम्बोज, यश ठाकुर, आयुष बडोनी, सारांश जैन।

दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया-ए टीम

ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुश कोटियन, मानव सूथार, खलील अहमद, गुर्नूर ब्रार, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

पंत की वापसी पर सबकी निगाहें

ऋषभ पंत की यह वापसी न केवल टीम प्रबंधन बल्कि भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी बड़ी खबर है। पंत की कप्तानी में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह अपनी फिटनेस और बल्लेबाजी लय को कैसे पुनः हासिल करते हैं। वहीं, चयनकर्ताओं के लिए यह सीरीज युवा प्रतिभाओं जैसे साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल को परखने का अवसर होगी।

भारत और साउथ अफ्रीका-ए के बीच सीरीज का कार्यक्रम

  • पहला चार दिवसीय मैच: 30 अक्टूबर – 2 नवंबर, सुबह 9:30 बजे (BCCI COE, बेंगलुरु)
  • दूसरा चार दिवसीय मैच: 6 नवंबर – 9 नवंबर, सुबह 9:30 बजे (BCCI COE, बेंगलुरु)

गौरतलब है कि पंत इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो वे जल्द ही भारत की सीनियर टीम में भी वापसी कर सकते हैं। उनकी वापसी से भारतीय क्रिकेट टीम को एक बार फिर मिडिल ऑर्डर में स्थिरता और विकेट के पीछे मजबूती मिलने की उम्मीद है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H