मनोज यादव, कोरबा। जिले के रजगामार चौकी अंतर्गत डेंगुरनाला पिकनिक स्पॉट से एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पिकनिक मनाने पहुंचे लोगों ने शव को देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

वहीं घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर मृतक की बाइक और कपड़े भी बरामद हुए हैं। फिलहाल मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच की जा रही है।

कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि लाश मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची और उसकी पहचान सीएसईबी कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय भोला मांझी के रूप में की गई, जो सीएसईबी कॉलोनी में ठेला चलाता था। मौत कैसे और कब हुई, यह जांच का विषय है।