योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सुआलाल का पुरा में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है। 2 बीघा जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे चले । मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

READ MORE: आवारा कुत्ते का कहर: सुबह मंदिर जाते वक्त 55 वर्षीय महिला का पैर नोचा, जयारोग्य अस्पताल में डॉक्टरों ने की सर्जरी

जानकारी के मुताबिक सुआलाल का पुरा गांव में मंगलवार (21 अक्टूबर) दोपहर करीब 2 बजे दो बीघा उपजाऊ जमीन को लेकर पुराना विवाद फिर भड़क गया। एक पक्ष के लोग खेत पर पहुंचे, तो दूसरे पक्ष ने विरोध किया। बात बढ़ते ही दोनों तरफ से लाठी-डंडों की बरसात हो गई। मारपीट में आधा दर्जन से ज्यादा लोग चोटिल हो गए। घायलों में महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं। सभी को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H