Bhaidooj Special 2025: भैया दूज पर मथुरा के विश्राम घाट का क्यों है विशेष महत्व, जानिए

भैया दूज के दिन मथुरा का विश्राम घाट विशेष महत्व रखता है.

इसी दिन यमराज अपनी बहन यमुना से मिलने आए थे और वरदान दिया था कि इस दिन यमुना में स्नान करने से यमराज के भय से मुक्ति मिलेगी.

आज भी लाखों श्रद्धालु इस परंपरा का पालन करते हैं और भाई-बहन के प्रेम को यमुना के जल में समर्पित करते हैं.

इस दिन यहां यमुना में स्नान करने से मृत्यु के बाद यमराज के भय से मुक्ति मिलती है और आत्मा को शांति प्राप्त होती है.

यह केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि एक गहरी मान्यता है जो हजारों वर्षों से चली आ रही है.

Bhai Dooj Gift Ideas: भाई दूज पर बहन को देने के लिए बजट फ्रेंडली गिफ्ट आइडियाज