सुरेश पाण्डेय, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में दीपावली मनाई गई, लेकिन दूसरे दिन की सुबह यानी बुधवार की हवा की क्वालिटी बेहद ही खराब है। जिले के कई इलाकों में खराब हवा के कारण धुंध देखी गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार यहां की हवा की क्वालिटी खराब श्रेणी की है। अगर एक्यूआई में देखे तो लगभग 200 के पार चला गया है।
सिंगरौली जिला प्रशासन ने पटाखे को जलाने के लिए समय का भी निर्धारण किया था। प्रशासन ने रात अधिकतम 10 बजे तक ग्रीन पटाखे फोड़ने की अनुमति दी थी। वहीं लोगों ने ग्रीन पटाखे के अलावा हैवी पटाखे भी फोड़े।
ये भी पढ़ें: दिवाली पर AQI लेवल में उछाल: राजधानी में 200 के पार वायु गुणवत्ता, फागिंग मशीन से किया जा रहा पानी का छिड़काव
बुधवार सुबह 7 बजे कि अगर बात करें तो सिंगरौली जिले की हवा की क्वालिटी एक्यूआई में लगभग 200 दर्ज की गई है। इसके अलावा सिंगरौली इलाके के आसपास में भी हवा की क्वालिटी खराब श्रेणी की बताई जा रही है। लिहाजा आने वाले समय में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित शहर बनी, दिवाली के बाद ‘गैंस चैंबर’ में तब्दील हुआ Delhi-NCR; TOP-10 में भारत के ये शहर भी शामिल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें