CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज गृहग्राम बगिया से रायपुर आएंगे. राजभवन में आयोजित दिवाली मिलन समारोह में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम दोपहर 12:00 बजे अपने निवास बगिया से रवाना होंगे. 12:05 बजे बगिया हेलीपैड से कनसाबेल के लिए प्रस्थान करेंगे. इसके बाद दोपहर 1:15 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड, रायपुर पहुंचेंगे. शाम 6:25 बजे मुख्यमंत्री निवास से राजभवन के लिए रवाना होंगे, जहां आयोजित दीपावली मिलन समारोह में शामिल होंगे. 

दिल्ली में कल कांग्रेस की अहम बैठक

कांग्रेस संगठन सृजन को लेकर दिल्ली में कल बड़ी बैठक होगी. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल करेंगे. इसमें एआईसीसी के ऑब्जर्वर के साथ वन टू वन चर्चा की जाएगी. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बड़े नेताओं से भी व्यक्तिगत चर्चा होगी. इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और टीएस सिंहदेव शामिल होंगे. जिलाध्यक्षों के चयन को लेकर भी वन टू वन चर्चा की जाएगी.

GNM नर्सिंग प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग आज से

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, छत्तीसगढ़ ने सत्र 2025-26 के लिए शासकीय और निजी जीएनएम प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह प्रक्रिया 22 अक्टूबर से 28 नवंबर तक चलेगी. ऑनलाइन आवेदन 22 अक्टूबर सुबह 11 बजे से 31 अक्टूबर शाम 4 बजे तक किए जा सकेंगे. प्रारंभिक सूची 3-4 नवंबर को जारी होगी, जबकि प्रथम चरण की काउंसलिंग 5 से 8 नवंबर तक होगी. इसके बाद 10 से 11 नवंबर को हितग्राही सूची और 12 से 14 नवंबर तक चयनित अभ्यर्थियों का प्रवेश होगा. मॉप-अप राउंड 15 से 17 नवंबर तक चलेगा, और अंतिम सीट आवंटन 24 से 25 नवंबर के बीच जारी किया जाएगा. अंतिम प्रवेश प्रक्रिया 26 से 28 नवंबर तक होगी.

रायपुर में आज के कार्यक्रम

गोवर्धन पूजा महोत्सव

संस्था- श्री ठाकुर रामचंद्र स्वामी जैतूसाव मठ

स्थान- जैतूसाव मठ पुरानी बस्ती

समय दोपहर 1.30 बजे से.

गोवर्धन पूजा

संस्था- श्रीकृष्ण मंदिर यादव समाज सेवा समिति

स्थान- यादवपारा, श्यामनगर

समय शाम 5 बजे से.

यादव पारा में गोवर्धन पूजा महोत्सव आज

रायपुर. श्रीकृष्ण मंदिर यादव समाज सेवा समिति यादवपारा, श्यामनगर के तत्वावधान में दीपावली पर बुधवार शाम 5 बजे से यादवपारा स्थित श्रीकृष्ण मंदिर के समीप गोवर्धन पूजा महोत्सव एवं नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा.

संकट मोचन हनुमान मंदिर में गोवर्धन पूजा आज

रायपुर. संकट मोचन वीर हनुमान मंदिर बूढ़ेश्वर चौक में गोवर्धन पूजा व गायों को सोहाई बांध खिचड़ी खिलाई जाएगी. यह जानकारी मंदिर के महंत राजेश शर्मा ने दी है.