Teji Kahlon Firing Case: पंजाबी सिंगर तेजी कहलों (Punjabi singer Teji Kahlon) पर कनाडा में अटैक हुआ है। तेजी कहलों को गोली मारी गई है। रोहित गोदारा गैंग (Rohit Godara gang) ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। गैंग ने दावा किया है कि उन्होंने तेजी कहलों पर गोलीबारी करवाई है। इसे लेकर धमकी भरा एक पोस्ट भी शेयर किया है।

बता दें कि कनाडा में अपराध चरम पर पहुंचता नजर आ रहा है। बीते दिनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फायरिंग की एक घटना को अंजाम दिया था। अब रोहित गोदारा गैंग ने भी ताबड़तोड़ फायरिंग करवाई है। लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के बीच कट्टर दुश्मनी है।

इधर रोहित गोदारा से जुड़े गैंगस्टर महेन्द्र सरण ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- जय श्री राम, राम राम सभी भाईयों को। मैं (महेन्द्र सरण दिलाना) (राहुल_रिनाउ) (विक्की_फलवान) भाईयों, ये जो (कनाडा) में (तेजी कहलों) पर गोलीबारी हुई है, वो हमने करवाई है। इसके पेट में गोलियां लगी हैं। इस से इसको समझ आया तो ठीक नहीं तो अगली बार मार देंगे! ये हमारे दुश्मनों को पैसे फाइनेंस सपोर्ट करना, वेपन देना, कनाडा में हमारे भाईयों की मुखबरी करना और उन पर अटैक करने की प्लॉनिंग करता थाय़ हमारे भाईयों की तरफ देखना तो दूर की बात अगर कोई सोचेगा भी तो वो हाल करेंगे जो इतिहास के पनो में गूंजेगा।

खुलेआम किसे दे दी धमकी

उसने आगे लिखा-मैं आपको बता दूं, इस गद्दार के चक्कर में आकर किसी ने हमारे भाईयों की तरफ देखा या इसको किसी नें फाइनेंशियल सपोर्ट किया और हमें पता लग गया तो उसके घर परिवार तक को नहीं बख्शा जाएगा! उसका विनाश ही कर देंगे. ये चेतावनी सभी भाईयों और बिजनेसमैन, बिल्डर, हवाला व्यापारी और जो भी हो! किसी ने भी मदद की तो वो हमारा दुश्मन होगा! अभी तो शुरुवात हुई है. आगे-आगे देखो होता है क्या

कपिल शर्मा के कैफे पर भी हुआ था हमला

बता दें कि हाल ही में चर्चित कलाकार कपिल शर्मा के कैफे पर भी हमला हुआ था। 16 अक्तूबर को हुए इस अटैक के बाद एक बिजनेसमैन की कोठी को भी निशाना बनाया गया था। इन दोनों घटनाओं की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने ली थी।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m