अरवल। जिले की दो विधानसभा सीटों अरवल और कुर्था में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया सोमवार को पूरी हो गई। मंगलवार को दोनों विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) की गई, जिसमें कई उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए, वहीं कुछ का नामांकन रद्द भी कर दिया गया। कुर्था विधानसभा क्षेत्र में कुल 20 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। मंगलवार को हुई जांच के दौरान 13 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को वैध पाया गया, जबकि 7 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए। कुर्था से जो उम्मीदवार मैदान में हैं, उनमें राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अरूण कुमार, बहुजन समाज पार्टी के अशोक कुमार, आम आदमी पार्टी के उमाशंकर शरण, राष्ट्रीय जनता दल के कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, जनता दल यूनाईटेड के पप्पू कुमार वर्मा, जन सुराज पार्टी के रामवली सिंह, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्यूनिस्ट) के रूपेश कुमार, साथ ही कई निर्दलीय उम्मीदवार जैसे अविनाश कुमार, नीरज कुमार, बुद्धदेव साव, रौशन कुमार, विकास कुमार और बिनोद कुमार शामिल हैं।

इन लोगों के नामांकन हुए रद्द

वहीं, जिन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र अस्वीकृत किए गए उनमें बहुजन समाज पार्टी की रेणु रंजन, निर्दलीय रवि रंजन कुमार, न्यू इंडिया यूनाइटेड पार्टी के सत्येंद्र पासवान, निर्दलीय सत्येंद्र कुमार, जागरूक जनता पार्टी के अरूण कुमार, द प्लुरल्स पार्टी के एकलव्य हंसज, और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की रीणा देवी शामिल हैं।

16 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

अरवल विधानसभा क्षेत्र में भी 20 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किए थे। लेकिन स्क्रूटनी के दौरान कुछ त्रुटियों के कारण चार उम्मीदवारों का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया। इनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विमल ठाकुर और तीन निर्दलीय उम्मीदवार सुमन कुमार, धीरेंद्र कुमार, एवं अमित कुमार शामिल हैं। इस तरह अरवल विधानसभा क्षेत्र में कुल 16 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।

ये लोग लड़ेंगे चुनाव

अरवल से चुनाव लड़ने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में भारतीय जनता पार्टी के मनोज कुमार, माले के महानंद सिंह, बहुजन समाज पार्टी के शेखर राम, आम जनता प्रगति पार्टी के मंसूर आलम, देश जनहित पार्टी के विकास कुमार, जनसुरज पार्टी की कुंती देवी, जनशक्ति जनता दल के अरुण कुमार, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पंचम कुमार, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की दिव्या भारती और कई स्वतंत्र उम्मीदवार शामिल हैं। स्वतंत्र उम्मीदवारों में काजल देवी, वीरेंद्र प्रसाद उर्फ वीरेंद्र, चंद्रशेखर यादव, मनोज कुमार संतोष, विजय पासवान, सत्येंद्र प्रसाद शर्मा और अमितेश कुमार भी चुनावी मुकाबले में हैं।

अधिकारी ने दी जानकारी

इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी और रिटर्निंग ऑफिसर संजीव कुमार ने बताया कि नामांकन पत्रों में पाई गई त्रुटियों के कारण कुछ उम्मीदवारों का नामांकन रद्द किया गया है। वहीं, बाकी उम्मीदवार पूरी तरह से चुनाव लड़ने के लिए पात्र पाए गए हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से पूरा करें।

चुनावी समर होगा रोमांचक

अरवल और कुर्था दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में इस बार मुकाबला बेहद कड़ा माना जा रहा है। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी मैदान में हैं और वे वोटरों के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए जनसंपर्क अभियान भी तेज कर रहे हैं। मतदाताओं की संख्या और विविध सामाजिक-राजनीतिक समीकरणों के कारण यह चुनाव क्षेत्र राजनीतिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आगामी दिनों में उम्मीदवारों की सक्रियता बढ़ेगी और पार्टियां चुनाव प्रचार को और अधिक तेज करेंगी। वहीं, प्रशासन भी चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए कड़े प्रबंध कर रहा है।