मनेंद्र पटेल, दुर्ग। बड़े भाई की ज्वेलरी शॉप में काम कर रहे छोटे भाई ने ग्राहकों की भीड़ का फायदा उठाते हुए 40 नग मंगलसूत्र पार कर दिया. चोरी किए गए मंगलसूत्र की कीमत 35 लाख बताई गई. पुलिस में मामले में छोटे भाई के साथ उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें : CG Morning News : CM साय आज दिवाली मिलन कार्यक्रम में करेंगे शिरकत… छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संगठन सृजन पर दिल्ली में कल अहम बैठक… GNM नर्सिंग प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग आज से… राजधानी में गोवर्धन पूजा की धूम…

मामला स्मृतिनगर पुलिस चौकी क्षेत्र का है. कोहका निवासी रवि सोनी ने 14 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके ज्वेलरी शॉप में छोटा भाई राजकुमार सोनी (50 वर्ष) करीब 9 महीने से सेल्समैन का काम कर रहा था. 13 अक्टूबर की शाम दुकान में ग्राहकों की भीड़-भाड़ के दौरान राजकुमार ने लॉकर से 40 नग सोने के मंगलसूत्र चुरा लिए.

शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने त्रिनयन ऐप की मदद से आरोपी की लोकेशन और अलग-अलग जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज में राजकुमार को रायपुर की ओर जाते देखा. पुलिस को सूचना मिली कि उसका फुफेरा भाई सुरेंद्र सोनी रायपुर में ज्वेलरी गलाने का काम करता है. तलाशी के दौरान लोकेशन ट्रेस कर दुर्ग ब्राह्मणपारा स्थित राजकुमार के किराए के मकान में दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.

आरोपियों के पास से चोरी के 29 मंगलसूत्र, 11 मंगलसूत्र को गलाकर बनाए गए दो सोने के बिस्किट और 2 लाख रुपए कैश बरामद किए. आरोपी चोरी के बाकी मंगलसूत्र को गलाने के फिराक में थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 316(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.