Richest Temples: जानें किस मंदिर में सबसे ज्यादा सोना-चांदी?

आस्था और भक्ति की भूमि भारत में कुछ ऐसे मंदिर है जो न सिर्फ आध्यात्मिकता से समृद्ध है बल्कि खजानों से भी भरे हुए हैं.

जब धन की बात आती है तो भारत का कोई भी मंदिर केरल के तिरुवनंतपुरम में स्थित श्री पद्मानाभस्वामी मंदिर की बराबरी नहीं कर सकता.

इस मंदिर में अनुमानित खजाना 1.2 लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा का बताया जाता है. इसी के साथ यहां पर लगभग 1500 टन सोना भी है, जिसमें सिक्के,आभूषण और मूर्तियां भी शामिल हैं

तिरुपति में स्थित भगवान वेंकटेश्वर का मंदिर भारत का दूसरा सबसे धनी मंदिर है. यहां पर 10.25 टन से ज्यादा का सोना है.

लक्ष्मी नारायण मंदिर- यह मंदिर की वास्तुकला 1.5 से ज्यादा बजनी सोने की चादरों से ढकी हुई है.

शिर्डी साईं बाबा मंदिर, महाराष्ट्र सभी धर्म के भक्तों का आकर्षित करता है. इसके खजाने में भी करोड़ों रुपए का सोना, चांदी और कीमती पत्थर हैं.

इसी के साथ जम्मू का माता वैष्णो देवी मंदिर त्रिकुटा पहाड़ियों में स्थित है. यहां पर भी हर साल भारी मात्रा में सोना, चांदी और नकद चढ़ावा आता है.

Female Prime Minister: किन-किन देशों में महिलाएं बन चुकी हैं प्रधानमंत्री…