President Droupadi Murmu Kerala Visit: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू केरल के 4 दिन के दौरे पर 21 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम पहुंचीं। हालांकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ बड़ा हादसा होते-होते बच गया। पत्तनामथिट्टा के प्रमदम स्टेडियम में हेलीपैड पर उनका हेलिकॉप्टर लैंड होते ही हेलीपैड धंस गया। ऐसा लगा जैसे वायुसेना के हेलिकॉप्टर के वजन से हेलीपैड का एक हिस्सा धंस गया। हालांकि, कोई बड़ी घटना नहीं हुई।
मौके पर तैनात पुलिस और फायर डिपार्टमेंट के कर्मियों ने हेलिकॉप्टर को धंसे हुए स्थान से बाहर निकाला। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें धंसे हुए हेलिकॉप्टर को बाहर निकालने के लिए धक्का लगाते हुए देखा जा सकता है।
बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अपने दौरे की शुरुआत गवान अयप्पा मंदिर में दर्शन और आरती के साथ करेंगी। राष्ट्रपति आज सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में दर्शन और आरती के लिए पत्तनामथिट्टा में होंगी। इसके बाद वो गुरुवार को तिरुवनंतपुरम में राजभवन में पूर्व राष्ट्रपति के आर नारायणन की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण करेंगी। वो वर्कला में शिवगिरी मठ में श्री नारायण गुरु के महासमाधि शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगी।
इसके अलावा राष्ट्रपति कोट्टायम जिले के पाला स्थित सेंट थॉमस कॉलेज के 75 वर्ष पूरे होने के उत्सव के समापन में भी शामिल होंगी। वह 24 अक्टूबर को एर्णाकुलम स्थित सेंट टेरेसा कॉलेज के शताब्दी समारोह में शामिल होंगी, जिसके साथ ही उनका केरल दौरा समाप्त हो जाएगा।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक